गजेंद्र कुमार, अलीगढ मीडिया डिजिटल, हरदुआगंज: अलीगढ जनपद के हरदुआगंज इलाके के खरई गाँव में दों पक्षो में मामूली विवाद ने इतना तूल पकड़ लिया कि पथराव तक हो गया| मारपीट और पथराव में दोनों पक्षो के दर्जनभर से ज्यादा लोगों जख़्मी हो गए| पुलिस ने एक पक्ष की तहरीर पर आठ लोगों के खिलाफ मुक़दमा दर्ज किया है| जानकारी के मुताविक जलाली चौकी अधीन खरई गाँव में एक बच्चे के साथ गाँव के ही एक नामजद ने मारपीट कर दीं| जिसकी शिकायत लेकर पीड़ित पक्ष आरोपी के घर पहुँचा तों हमालवर हो गए| आरोपी पक्ष ने जमकर मारपीट की इतना ही नहीं पथराव तक कर दिया, पथराव की वीडिओ भी पुलिस को उपलब्ध कराई गई है| इसी वीडियो के आधार पर पुलिस ने गाँव के ही आठ लोगों के खिलाफ मुक़दमा दर्ज कर जाँच शुरु कर दीं है |
HARDUAGANJ: जलाली चौकी के खरई गाँव में दों पक्षो में मारपीट-पथराव, आधा दर्जन से ज्यादा नामजद
जून 28, 2024
0
Tags