सिंचाई के लिए किसानों को बिना शर्त विभाग मुहैया कराये फ्री बिजली, क्रांतिकारी किसान यूनियन ने किया धरना प्रदर्शन।

 गजेंद्र कुमार, रिपोर्टर
0


गजेंद्र कुमार, अलीगढ़ मीडिया ब्यूरो-अलीगढ़ में आज राजा महेंद्र प्रताप पार्क में क्रांतिकारी किसान यूनियन द्वारा जिला मुख्यालय पर किसानों की सिंचाई के लिए बिजली की समस्या को लेकर धरना प्रदर्शन किया साथ ही पांच सूत्रीय ज्ञापन अपर जिला मजिस्ट्रेट सुबोध मिश्रा को सौंपा। 

यूनियन के राज्य प्रभारी शशिकांत ने बताया  कि राज्य सरकार की ओर से लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले 14.5 लाख परिवारों को मुफ्त बिजली देने की घोषणा की। लेकिन विभाग द्वारा जारी आदेश में ऐसी शर्तें रखी गई जिन्हेंं राज्य के नब्बे फीसदी किसान पूरा करने में असमर्थ है। ज्यादातर कनैक्शन बाप-दादा के नाम हैं, जो आज इस दुनिया में नहीं हैं, ऐसे में केवाईसी कराना मुश्किल है। 7.46 किलोवाट सीमा तक ही बिजली मुफ्त मिलेंगी। जबकि विभाग ने बिना किसान को सूचित किए हजारों किसानों मनमाना लोड बढ़ा दिया, ऐसे में 50 फीसदी किसान मुफ्त बिजली के दायरे से बाहर हो जायेंगें। उक्त समस्याओं के कारण किसान सरकार द्वारा लगाई तमाम शर्तों विरोध कर रहे हैं। ज्ञापन में बिना शर्त सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली , गरीब परिवारों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली, बिजली दरों में वृद्धि के प्रस्ताव या फैसले की वापसी, ट्रांसफार्मर, पोल,बिजली तार आदि के खर्चे से किसानों को मुक्त करने की मांग की। ज्ञापन देते समय सहयोगी संगठनों किसान सभा के इदरीश मोहम्मद, सूरज पाल उपाध्याय, निर्माण श्रमिक संगठन के रमेश चंद्र विद्रोही शामिल भी रहे।


इस मौके पर यूनियन के राज्य प्रभारी शशिकांत, जिला महामंत्री नरेंद्र पाल सिंह, जिला उपाध्यक्ष सत्यवीर चौधरी, अशोक नगोला, मंडल प्रभारी सुरेश चन्द्र गांधी, रामवीर सिंह , कृष्णकांत, मुनेश पाल सिंह, लवलेश चौधरी, पप्पू सिंह, सत्येन्द्र सिंह, भूपेंद्र पाल सिंह, सर्वेश सिंह, जगपाल सिंह, दीपेंद्र चौधरी, योगेन्द्र पाल सिंह, ध्यान पाल सिंह, महेंद्र सिंह, पुष्पेन्द्र पाल सिंह, दिनेश कुमार, योगेश शर्मा, धर्मेंद्र कुमार सिंह, हरीश सिंह, अशोक कुमार, चेतन सिंह, रवि कुमार, विनोद आदि शामिल रहें।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)