जिले में 35 प्रतिष्ठानों पर की गई छापेमारी की कार्यवाही, 4 को नोटिस जारी

Aligarh Media Desk
0


10 नमूने ग्रहित कर विश्लेषण के लिए प्रयोगशाला प्रेषित 04 दुकानों को नोटिस

अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, न्यूज़ ब्यूरो, अलीगढ : अपर मुख्य सचिव कृषि उत्तर प्रदेश शासन के रेडियोग्राम एवं ज़िलाधिकारी विशाख जी0 के आदेश के क्रम में जनपद में संचालित उर्वरक प्रतिष्ठानों पर उर्वरक निरिक्षकों और अंतर्विभागीय अधिकारियों द्वारा आकस्मिक छापेमारे की कार्यवाही की गई। छापे के दौरान किसानों को बेचे जाने वाले उर्वरकों के नमूने लिए गये। जिला कृषि अधिकारी एवं जिला गन्ना अधिकारी द्वारा गभाना और ख़ैर क्षेत्र में, अपर जिला कृषि अधिकारी और सहायक निबंधक सहकारिता द्वारा तहसील इगलास एवं उपसंभागीय कृषि अधिकारी और आरएम पीसीएफ द्वारा तहसील अतरौली और कोल में निरीक्षण किया गया।

 


जिला कृषि अधिकारी अमित जायसवाल द्वारा गभाना और ख़ तहसील में छापे के दौरान दुकानों के स्टॉक बोर्ड एवं स्टॉक रजिस्टर से भौतिक स्टॉक का मिलान पीओएस मशीन से किया गया। इसके अतिरिक्त जोत या खतौनी में आधार पर कृषकों को उर्वरक वितरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि  कृषकों को नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी के प्रति जागरूक करते हुए इसके उपयोग को बढ़ावा दिया जाए। जिले में सोमवार को 35 प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की कार्यवाही की गई एवं 10 नमूने ग्रहित कर विश्लेषण के लिए प्रयोगशाला प्रेषित किया गया। 04 दुकानों को अभिलेख पूर्ण ना होने पर नोटिस जारी किया गया है। 

-----

                                                                  

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)