व्यापारी कल्याण दिवस पर 50 से अधिक लाभार्थियों को टूलकिट बाँटे

Aligarh Media Desk
0


अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ: दानवीर भामाशाह के जन्म दिवस के अवसर पर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार व्यापारी कल्याण दिवस का आयोजन किया गया।  मुख्य आयोजन संयुक्त आयुक्त उद्योग अलीगढ़ मंडल की अध्यक्षता में आईटीआई रोड औद्योगिक स्थान स्थित उद्योग विभाग के सभागार में किया गया। जिसमें 40 से अधिक उद्यमियों का सम्मान स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया गया । इसके अतिरिक्त एक जनपद एक उत्पाद प्रशिक्षण योजना तथा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के 50 से अधिक लाभार्थियों को टूलकिट प्रदान की गई। उक्त अवसर पर गोष्टी के आयोजन में संयुक्त आयुक्त उद्योग द्वारा बताया गया कि दानवीर भामाशाह जी ने उद्योगो एवं व्यापार को बढ़ावा देने के लिए अपना सर्वस्व दान किया था । 

इस अवसर पर राज्य कर विभाग कार्यालय में भी व्यापारियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें जनपद के प्रमुख व्यापारियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से वंडर सीमेंट ,अल्ट्राटेक सीमेंट, एलाना फूड एंड एग्रो, अलअमार सहित अनेक इकाइयों के प्रतिनिधि तथा जनपद के प्रमुख उद्योग संगठन उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)