फिरदौस नगर, किला रोड आदि मौहल्ले में सफाई एवंम पानी की व्यवस्था कराये जाने की मांग : तारिक गाँधी

Aligarh Media Desk


अलीगढ मीडिया डिजिटल, ब्यूरो रिपोर्ट अलीगढ | उ०प्र० कांग्रेस कमेटी सेवादल के महासचिव तारिक गाँधी प्रदेश सचिव मौहम्मद शाहिद खाँ क साथ एक प्रतिनिधि मंडल ने हरियाणा प्रदेश पूव प्रभारी पूर्व विधायक श्री विवेक बंसल से उनके आवास मेरिस रोड मिलकर सिविल लाइन क्षेत्र में सफाई एवं गन्दगी के अमवार गलियों, नालियों में गन्दगी से भरी पड़ी है सफाई की व्यवस्था नहीं है। कल ईद का त्यौहार है इस सम्बध में श्री विवेक बंसल ने नगर निगम आयुक्त से बात कर फिरदौस नगर, किलारोड, बदरबाग, भमोला, मौलाना आजाद नगर, जमालपुर, नगला पटवारी क्षेत्र में ईद पर सफाई एवं पानी की व्यवस्था कराने हेतु पत्र लिखा तथा फोन पर भी बात की इस सम्बंध में एक ज्ञापन तारिक गांधी ने दिया और सफाई की समूची व्यवस्था कराने की मांग की प्रतिनिधि मंडल में सर्व श्री महासचिव तारिक गांधी सचिव मौ० शाहिद खां, निसार अहमद, बी०एच० अन्सारी, नीरज दास, रक्षपाल यादव, सोनू बघेल आदि थे इस सम्बंध में नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी से मिलकर एक पत्र भी दिया गया।