गंगा दशहरा के उपलक्ष्य में रेनबो चित्रकला प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

Aligarh Media Desk
0


अलीगढ मीडिया डिजिटल, न्यूज़ ब्यूरो, अलीगढ | समाजसेवी संस्था सनातन प्रतिभा फाउंडेशन (मेरी संस्कृति मेरी पहचान) के बैनर तले और आयुष म्यूजिक लेबल के विशेष सहयोग से गंगा दशहरा के उपलक्ष्य में मैरिस रोड, हरिगढ़ स्थित 3/442 C, फलक कम्पाउंड में रेनबो चित्रकला प्रतियोगिता सीजन 2 का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रतिभागियों द्वारा बनाए गए सनातन धर्म से संबंधित पौराणिक मन्दिरों, 33 कोटि देवी देवताओं, भारत के महापुरुषों, वीरांगनाओं एवं क्रांतिकारियों के चित्रों को देखकर दर्शकों का हृदय प्रफुल्लित हो उठा।


 प्रतियोगिता में लगभग 70 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रथम वर्ग में राघव गोयल ने प्रथम, विराज यादव ने द्वितीय एवं श्रेया वैष्णव ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। द्वितीय वर्ग में नैतिक सक्सैना ने प्रथम, तनिष्का गुप्ता ने द्वितीय एवं साक्षी सागर ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। तृतीय वर्ग में अजय कुमार ने प्रथम, तरुण कुमारी ने द्वितीय एवं गौरव कुमार ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। संस्था द्वारा तीनों वर्गों में प्रथम श्रेणी प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को 1100 रुपये का नकद पुरस्कार, ट्रॉफी, मेडल एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में आर्टिस्ट मिंटू, पारस मणि एवं डॉ. मृदुल शांडिल्य ने निर्णायक की भूमिका निभाई। कार्यक्रम का संचालन अभिषेक सक्सैना सनातनी ने किया। आयोजन को सफल बनाने में आयुष सक्सैना ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 

प्रतियोगिता में सांगवान लैंडको प्रा. लि. के प्रबंध निदेशक डॉ. नरेंद्र सांगवान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विशेष अतिथि के रूप श्वेता शर्मा, यशु शर्मा, विक्रांत गर्ग, अर्चना फौजदार, विशु राजपाल, जाॅली वार्ष्णेय, आस्था शर्मा, दिव्या वार्ष्णेय एवं राकेश बघेल उपस्थित रहे। इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष अभिषेक सक्सैना सनातनी, आयुष सक्सैना, सचिव आशु सिंघल, उपाध्यक्ष साक्षी डोगरा, उपाध्यक्ष शिखर अग्रवाल, उपसचिव अंकित वार्ष्णेय, कोषाध्यक्ष विवेक सक्सैना, वेदिका शर्मा, राखी गनवानी, कन्हैया स्वरूप सक्सैना, अग्नेश यादव, सारांश सिंह एवं शिवानी सक्सैना उपस्थित रहे। 


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)