अलीगढ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़| नगर निगम अलीगढ में स्वास्थ्य व्यवस्थाएं कैसी है यह आप इस वीडियो को देख कर ही अंदाजा लगा सकते हैं. लोग स्वास्थ्य को लेकर परेशान हैं इलाज के लिए दर दर भटकते नज़र आते हैं. लेकिन ज़िले के नगर स्वास्थ्य अधिकारी सो रहे हैं , लगातार गर्मी के प्रकोप से एक ओर जहां मरीजों की संख्या बढ़ रही है तो वहीं स्वास्थ्य महकमा भी नगर स्वास्थ्य अधिकारी की तरह गहरी नींद में है. लोग परेशान है लोगों को पर्याप्त इलाज नहीं है लेकिन स्वास्थ्य अधिकारी है कि गहरी नींद में है. नगर स्वास्थ्य अधिकारी मुकेश कुमार का ऑफिस में सोते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़: नगर निगम में स्वास्थ्य अधिकारी का एसी में सोने का वीडियो वायरल समाजसेवियों ने कार्रवाई की रखी मांग नगर निगम में पानी की अवस्था को लेकर त्राही त्राही कर रही जनता अधिकारी बेखबर
दरअसल उत्तर प्रदेश के ज़िला अलीगढ़ के नगर निगम के नगर स्वास्थ्य अधिकारी मुकेश कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें अपने एसी कमरे मे नगर स्वास्थ्य अधिकारी सो रहे हैं जबकि मरीज अपने स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के लिए गुहार लगा रहे हैं. लोगों का आरोप है कि उन्हें ठीक से देखने वाला कोई नहीं है. मामले पर कांग्रेस ने कड़ी कार्यवाही की मांग की है |
इस वीडियो के सामने आने के बाद नगर निगम के आला अधिकारीयों द्वारा सख्ती दिखानी शुरू कर दी गई है. कहा जा रहा है कि अगर ये वीडियो सही हुआ तो फिर उक्त स्वास्थ्य अधिकारी मुकेश कुमार पर कार्रवाई की जा सकती है|