अलीगढ मीडिया डिजिटल न्यूज़ ब्यूरो, अलीगढ़| थाना हरदुआगंज पुलिस ने चार लुटेरों पकड़ा है। शनिवार को गिरफ्तार किये गए लुटेरों से पुलिस ने नगदी, बाइक व तमंचा कारतूस बरामद किया है। पुलिस के अनुसार पकड़े गए लुटेरों ने अपनी पहचान इरफान उर्फ अरमान पुत्र कल्लू खां निवासी जीवनगढ़ की पुलिया जाकिर नगर गली नं. 5 थाना क्वार्सी, अयाज अहमद पुत्र दिलशाद अहमद निवासी रजानगर थाना क्वार्सी, अमनखान पुत्र आश मौहम्मद निवासी गली नं0 -5 जीवनगढ़ थाना क्वार्सी और फैजान पुत्र अली हसन निवासी गली नं0 8 जीवनगढ़ थाना क्वार्सी के रूप में बताई है।
इनसे 4700 रूपये, एक तमंचा, कारतूस, व अपाचे बाइक मिली है। आरोपियों ने शुक्रवार को बरोठा नहर के पास लूट की घटना को अन्जाम दिया था और दूसरी घटना अकराबाद क्षेत्र में की थी। दोनों घटनाओं का पुलिस ने खुलासा कर दिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसओ रवि चन्द्रवाल, एसआई ताहिर अहमद, किशन पाल सिह, ट्रेनी एसआई प्रशान्त कुमार, जितेन्द्र पाराशर, हैड कॉन्स्टेबल सर्वेश कुमार, गौतम पांचाल व कॉन्स्टेबल रवि पालीवाल शामिल रहे ।