वरिष्ठ पत्रकार एवं संपादक रतन वार्ष्णेय के आकस्मिक निधन पर जिला सूचना कार्यालय में शोक सभा आयोजित

Aligarh Media Desk
0


अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, न्यूज़ ब्यूरो, अलीगढ | शुक्रवार को वरिष्ठ पत्रकार एवं संपादक श्री रतन वार्ष्णेय का आकस्मिक निधन होने पर जिला सूचना कार्यालय में शोक सभा आयोजित की गई। इस दौरान एडीआई संदीप कुमार समेत सभी ने गायत्री मंत्र के साथ दो मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा की शांति के लिए परमपिता परमेश्वर से कामना की।


वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र कुमार शर्मा ने कहा कि रतन वार्ष्णेय के यंू अचानक चले जाने से पत्रकारिता के क्षेत्र में अपूर्णनीय क्षति हुई है। उन्होंने अपना सारा जीवन नियम एवं संयम में व्यतीत किया। वह अपने पीछे दो पुत्रियां एवं एक पुत्र छोड़ गए हैं। इस अवसर पर अपर जिला सूचना अधिकारी मनोरमा सिंह, प्रचार सहायक सौरभ कुमार शर्मा, वरिष्ठ लेखाकार कृष्ण कुमार कुलश्रेष्ठ समेत माधव शर्मा, तेज प्रकाश पुण्ढ़ीर, अनीता भारद्वाज एवं पवन कुमार ने भी मौन रखकर मृतक आत्मा को श्रद्धाजलि देकर प्रार्थना की।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)