मा0 जनपद प्रभारी मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी का जनपद भ्रमण कार्यक्रम
अलीगढ़ मीडिया डिजिटल,न्यूज़ ब्यूरो अलीगढ : प्रदेश के मा0 मंत्री गन्ना विकास एवं चीनी मिलें एवं जनपद प्रभारी मंत्री श्री लक्ष्मी नारायण चौधरी 21 जून को प्रातः 05ः45 बजे महारानी अहिल्याबाई होल्कर स्पोटर््स स्टेडियम में आयोजित होने वाले दशम अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस (योग कार्यक्रम) में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे।
मा0 मंत्री जी पूर्वान्ह 10ः30 बजे तहसील इगलास के ग्राम नाया में जम्मू-कश्मीर के शिवखोड़ी धाम जाते वक्त हुई बस दुर्घटना में मृत श्रद्धालुओं के परिवारीयजनों एवं घायलों को सरकार द्वारा प्रदत्त सहायता राशि का वितरण करेंगे। मा0 मंत्री जी की अवस्थान व्यवस्था सर्किट हाउस में की गई है।
-----
10वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को स्टेडियम में होगा वृहद योगाभ्यास, डीएम ने किया निरीक्षण
अलीगढ़ 20 जून 2024 (सू0वि0): 21 जून को 10वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का कार्यक्रम जिला स्तर पर अहिल्याबाई होल्कर स्टेडियम में प्रातः 5रू45 बजे से वृहद योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा, जिसमें योग प्रशिक्षकों द्वारा विभिन्न प्रकार के योगाभ्यास कराये जायेगें एवं उसके लाभों के बारे में विस्तृत जानकारी दी जायेगी। जिलाधिकारी विशाख जी0 द्वारा देर शाम स्टेडियम पहुंचकर की गई तैयारियों का जायजा लिया गया।
उन्होंने दशम् अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, समाजसेवियों, व्यापारियों, मीडिया बन्धुओं व अन्य सम्भ्रान्त लोगों से अपील करते हुये कहा कि योगाभ्यास कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करें और योग से होने वाले लाभों की जानकारी प्राप्त करें।
-----