चंचल वर्मा, अलीगढ मीडिया डिजिटल, अलीगढ: जनपद के क्वार्सी थाने से हरदुआगंज में थाना प्रभारी बनकर पहुंचे रवि चंद्रवाल के पाप का घड़ा शुक्रवार देर शाम एसएसपी के आदेश ने फोड़ दिया| रवि चंद्रवाल को लाईन हाजिर किया गया है| उसके साथ ही अकराबाद के थाना प्रभारी ऋषिपाल को भी लाइनहाजिर किया गया है| एसएसपी ने यह कार्रवाई सीओ अतरौली द्वारा भेजी गयी एक जाँच आख्या में रवि चंद्रवाल को घूसखोरी कांड में संलिप्त पाए जाने की पुष्टि के बाद की है| आपको बताते चले कि हरदुआगंज का थानेदार बनते ही रवि चंद्रवाल ने क्वार्सी थाने में तैनाती के दौरान मिटटी खनन माफियाओ से बने सम्बन्धो का पूरा फायदा उठाया और हरदुआगंज पहुंचकर बतौर थाना प्रभारी अपने कार्यकाल में उन्होंने जमकर अवैध मिटटी खनन कराया और करोडो रुपये की कमाई की| हालाँकि इस अवैध मिटटी खनन के गोरखधंधे में अधिकारिओ का भी पूरा कमीशन ईमानदारी से पहुंच रहा था इसलिए रवि चंद्रवाल पर कोई कार्रवाई नहीं हुइ|
खनन माफियाओ से रहा है रवि चंद्रवाल का गहरा नाता, थाना इलाके में खुलेआम चला अवैध मिटटी खनन
वायरल वीडियो में फसें दरोगा ताहिर अहमद ने थाने में खुद दर्ज कराये सैकड़ो मुकदमे, सभी में हुआ लेनदेन
रवि चंद्रवाल की बसूली का सिलसिला यही नहीं थमा, उन्होंने अपने अधीनस्थ उपनिरीक्षकों को खुलेआम बसूली और घूस खोरी करने की छूट दे दी| थाने में पैसे देकर रिपोर्ट लिखना, दर्ज कराये गए मुकदमो में पैसे लेकर अंतिम रिपोर्ट लगाने, और एफआईआर दर्ज करने से पहले आरोपी से खुलेआम सौदेवाजी करने में हरदुआगंज थाना मानो बसूली का अड्डा बन गया है| लेकिन छेड़खानी की एक शिकायत को दर्ज करने के बजाय आरोपियों और खुद पीड़िता से ही समझौते के नाम पर बसूली करते एक उपनिरीक्षक का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद होने से पुलिस महकमे के बड़े अधिकारी भी रवि चंद्रवाल को बचा नहीं सके| बचाते भी कैसे? घूसखोरी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल जो हो गया| वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस महकमे की थू-थू हुई| जिसके बाद थानेदार रवि चंद्रवाल को लाईन हाजिर कर दिया गया| हालाँकि नियमानुसार तो पूरे मामले ने भ्रष्टाचार अधिनियम समेत पद का दुरुपयोग कर अवैध सम्पति अर्जित करने का मामला दर्ज होना चाहिए|
हरदुआगंज के साधु आश्रम चौकी इंचार्ज रिश्वत लेते हुए कमरे में कैद,वीडियो हो रहा वायरल...
...इस मामले में नप गए थानेदार
जनपद अलीगढ़ के थाना हरदुआगंज के साधु आश्रम चौकी इंचार्ज ताहिर अहमद का रिश्वत लेते हुए वीडियो सामने आया है। वीडियो में साफ तौर से देखा जा सकता है,कि चौकी इंचार्ज कागज में लपेटे हुए रूपये को अपनी जेब में रख रहे हैं। बताया जा रहा है कि गांव चौहानपुर में 10-15 दिन पहले दो पक्षों के बीच झगड़ा हो गया था। जिसमें एक पक्ष युवती के साथ छेड़खानी और मारपीट की तहरीर थाने में दे आया। बाद में गांव के कुछ लोगों ने दोनों पक्षों के बीच आपसी सहमति से समझौता कर दिया। इस समझौते की मंजूरी देने के लिए दरोगा ने 20 हजार की मांग की। जिसमें से 3 हजार रुपए पक्ष द्वारा दे दिए गए लेकिन फिर भी दरोगा संतुष्ट नहीं हुए। लेकिन बाकी के रुपए दे देने की कहकर समझौते की कॉपी स्वीकार कर ली। कुछ दिनों से 17 हजार रुपए ताला नगरी फैक्ट्री मालिक संजय चौहान से देने पर दबाब डाल रहे थे।, जिसके चलते चौकी इंचार्ज को एक पक्ष द्वारा दिए गए रूपयों का फैक्ट्री में लगे सीसीटीवी वीडियो प्रसारित किया। साथ ही एसएसपी व एंटी करप्शन से शिकायत की। एसएसपी संजीव सुमन ने सीओ अतरौली को जांच सौपी है। सीओ अतरौली अकमल खान ने बताया कि जांच आख्या अधिकारियों को भेज दी गई है।
....अभी और होंगे काली करतूतों के खुलासे
हरदुआगंज के थाना प्रभारी के पद से हटाने के बाद रवि चंद्रवाल के खिलाफ और भी शिकायते सामने आ सकती है| चर्चाये है कि रवि चंद्रवाल ने क्वार्सी में बतौर एसआई रहते हुई भी कई काण्ड किये थे जिसके आरोप में उन्हें पीड़ित ने कोर्ट तक घसीटा है| फ़िलहाल रवि चंद्रवाल ने थाना प्रभारी के पद पर बने रहते जिन-जिन काली करतूते को अंजाम दिया है वह और उनकी खूसखोरी का शिकार कुछ अन्य पीड़ित भी जल्द सामने आकर रवि चंद्रवाल के काली करतूतों का भंडाफोड़ कर सकते है|