#Big_News: करोड़ो की ठगी में फरार चल रहे आरोपी गाजियाबाद से गिरफ्तार

Aligarh Media Desk
0

 


करोड़ो की ठगी करने वाला आरोपी गाजियाबाद में गिरफ्तार 


अदिति राठौर,  ट्रेनी रिपोर्टर, अलीगढ मीडिया डिजिटल, अलीगढ| करोड़ो की ठगी में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मामला अलीगढ़ का है जहां एक आरोपी अलीगढ़ के लोगो के साथ करोड़ो की ठगी कर लंबे समय से फरार चल रहा था। कोर्ट के आदेशों के बाद पुलिस लगातार आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी। 

पुलिस को जानकारी मिली कि फरार आरोपी गाजियाबाद में है , बन्नदेवी पुलिस ने आरोपी को गाजियाबाद में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही उसकी ठगी का शिकार हुए लोग थाने पहुंच गए और हंगामा करने लगे । पुलिस प्रशासन द्वारा लोगो को समझाया गया और हंगामा शांत किया गया। 

मसूदाबाद के रहने वाले देव सुमन गोयल पर आरोप था कि उसने अलीगढ़ के 50 से ज्यादा लोगो से 20 करोड़ की ठगी की और फरार हो गया , उसके ऊपर उसके खासी लोगों, दोस्तो, पड़ोसियों और निजी रिश्तेदारों ने ठगी का इल्जाम लगाया था और मुकदमा दर्ज कराया था। 

आरोपी के मामा के बेटे मुकुल बंसल ने बताया कि सुमन उसका रिश्तेदार और खास दोस्त था, कई महीने पहले घर आकर मदद की गुहार लगाकर उसके पिता से 16 लाख लेकर गया था, जिसके बाद उसने फोन उठाना बंद कर दिया और किसी भी तरह का संपर्क करना बंद कर दिया था, वहीं दूसरी तरफ सुमन ने व्यापारी गौरव गांधी से गहने उधार लेकर 15 दिन में पैसे लौटाने की बात की , जब गौरव ने संपर्क करने का प्रयास किया तो सुमन ने पहले फोन नहीं उठाया और फिर उठाने के बाद उल्टे जवाब दिए। 

इंस्पेक्टर  पंकज मिश्रा ने बताया सुमन के खिलाफ कोर्ट का वारंट था जिसके बाद उसके गाजियाबाद में होने की सूचना मिलते ही उसे वह से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)