#Video_Breaking: SOG टीम की पिस्टल से चली गोली ने एक के पेट को चीरते हुए दूसरे सिपाही की उड़ाई खोपड़ी, देखिये... फिर क्या हुआ?

Aligarh Media Desk


अलीगढ़ में पुलिस गोकशी के आरोपियों को पकड़ने गई थी

गजेंद्र कुमार, अलीगढ मीडिया डिजिटल, ब्यूरो, अलीगढ | जनपद के गभाना थाना इलाके में देर रात मुठभेड़ के दौरान सब इंस्पेक्टर की पिस्टल लॉक हो गई। उसे अनलॉक करने के प्रयास में अचानक गोली चल पड़ी। ये गोली सब इंस्पेक्टर के पेट को छूते हुए SOG सिपाही याकूब के सिर में जा घुसी। सिपाही याकूब की दर्दनाक मौत हो गई।


Aligarh Media डिजिटल को मिली जानकारी के मुताबिक गोकशी के अभियुक्तों की तलाश में थाना गाँधीपार्क, गभाना एवं एसओजी की संयुक्त टीमों द्वारा दविश दी जा रही थी, दविश के दौरान उ0नि0 श्री मजहर हसन की पिस्टल फँस गई थी जिसे दूसरे उ0नि0 श्री राजीव कुमार द्वारा अनलॉक करने का प्रयास किया गया , जिससे पिस्टल से अचानक गोली चल गई जो उ0नि0 श्री राजीव कुमार के पेट में लगते हुए पास में खड़े मुख्य आरक्षी याकूब (एसओजी) के सिर में जा लगी । घायल दोनों लोगों को तत्काल उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया जहाँ चिकित्सकों द्वारा मुख्य आरक्षी याकूब को मृत घोषित कर दिया है एवं उ0नि0 श्री राजीव कुमार का उपचार चल रहा है ।