अलीगढ मीडिया डिजिटल, अलीगढ : अलीगढ़ अपार्टमेंट मालिक से लिफ्ट को सही करने के लिए कहना पड़ा भारी, बिल्डर ने अपार्टमेंट में रहने वालों के साथ की मारपीट, मारपीट में महिला सहित छः लोग गंभीर रूप से घायल,घायलों को दीनदयाल अस्पताल में कराया भर्ती, घटना के थाना क्वार्सी इलाके के धौर्रा माफी की है।
दरअसल पूरा मामला थाना क्वार्सी क्षेत्र के अंतर्गत धौर्रा शाह अपार्टमेंट का है। जहां अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों ने अपार्टमेंट मालिक से अपार्टमेंट की लिफ्ट को सही करने की बात कही तो अपार्टमेंट के मालिक ने अपने भाइयों और अन्य दबंग लोगों के साथ मिलकर अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों के साथ मारपीट कर डाली जिसकी वजह से महिला सहित छः लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, घायल युवक मोहम्मद जाहिद ने बताया कि हमारी बहन शाह अपार्टमेंट में रहती हैं।
जब उनकी रात को तबीयत खराब हुई तो झीने के रास्ते से हम उन्हें डॉक्टर के पास ले गए क्योंकि अपार्टमेंट की लिफ्ट खराब थी। जब हमने इस बारे में अपार्टमेंट मालिक से बात की तो उन्होंने इस बात को लेकर हमारे साथ मारपीट कर डाली और अपने साथियों को बुलाया जो की तमंचे से उन लोगों ने हमारे ऊपर हमला बोल दिया। जिसकी वजह से मेरी बहन और हम परिवार के लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पुलिस को सूचना दी गई सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और घायलों को थाने ले आई, थाने लाकर घायलों को उपचार के लिए दीनदयाल जिला अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।