#अलीगढ: सीडीओ ने सुव्यवस्थित वृक्षारोपण के लिए नोडल अधिकारी किए नामित

Aligarh Media Desk
0

  


प्रभारी मंत्री समेत अन्य जनप्रतिनिधि 20 जुलाई को करेंगे वृहद वृक्षारोपण

अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ : प्रदेश के मा0 गन्ना विकास एवं चीनी मिलें और जनपद प्रभारी मंत्री श्री लक्ष्मी नारायण चौधरी, मा0 बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री संदीप सिंह, मा0 सांसद श्री सतीश गौतम एवं मा0 विधायकगणों व अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा 20 जुलाई को जिले में विभिन्न स्थानों पर वृक्षारोपण किया जाएगा। 

मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि शासन द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 में जन आन्दोलन के रूप में सबकी सहभागिता सुनिश्चित कराते हुए ’’एक पेड़ मॉ के नाम’’ थीम पर वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं। वृक्षारोपण कार्य को सुव्यवस्थित ढ़ंग से सम्पादित कराने के लिए सीडीओ द्वारा समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को विकास खण्ड का सैक्टर अधिकारी व क्षेत्रीय वनाधिकारी को तहसील स्तर पर समन्वयक के साथ 05 अधिकारियों को जोनल कोआर्डिनेटर नामित करते हुए 20 जुलाई को पौधरोपण की सूचना जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को प्रेषित करने के निर्देश दिए गये हैं। 

उन्होंने बताया कि माननीय प्रभारी मंत्री, मा0 बेसिक शिक्षा मंत्री के साथ ही अन्य मा0 जनप्रतिनिधियों के साथ वृक्षारोपण अभियान प्रारम्भ करने एवं समन्वय के लिए नोडल अधिकारियों को नामित कर दिया गया है। उन्होंने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि मा0 प्रभारी मंत्री जवां के कासिमपुर, जंगलगढ़ी, इगलास के हस्तपुर चन्दफरी, महुआ एवं लालपुर में, मा0 बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री अतरौली के  बैम्बीरपुर, ककेथल में, मा0 सांसद लोधा के वादवामनी, ताजपुर, रसूलपुर एवं लोधा में, मा0 सांसद हाथरस श्री अनूप प्रधान गोंडा के गहलऊ, ढांटौली में, मा0 अध्यक्ष उ0प्र0 भवन एवं सन्निमार्ण कर्मकार ठा0 रघुराज सिंह चण्डौस के कसेरू, ओगर नगला राजू में, मा0 विधायक श्रीमती मुक्ता संजीव राजा नगर निगम क्षेत्र अलीगढ़ में, मा0 विधायक श्री अनिल पाराशर धनीपुर के कलाई व रहसूपुर में, मा0 विधायक श्री राजकुमार सहयोगी इगलास के भौरा गौरवा में, मा0 विधायक ठा0 रवेन्द्रपाल सिंह अकराबाद के लधौआ, विजयगढ़ देहात में, मा0 विधायक ठा0 जयवीर सिंह जवां के बरहेती, सियाखास में, मा0 एमएलसी चौ0 ऋषिपाल सिंह बिजौली के सिरसा, समस्तपुर, हरदोई में, मा0 एमएलसी डा0 मानवेन्द्र प्रताप सिंह खैर के उसरम, अरनी एवं लक्ष्मनगढ़ी में, मा0 एमएलसी श्री तारिक मंसूर टप्पल के लालगढ़ी, सूरजमल में और मा0 अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती विजय सिंह गंगीरी के कसेर एवं कनौबी में पौधरोपण करेंगी। 

सीडीओ ने सभी नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह खण्ड विकास अधिकारी, सेक्टर अधिकारी के साथ मा0 जनप्रतिनिधि से समन्वय करते हुए लक्ष्य के अनुसार वृक्षारोपण पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।

-------

                                                                

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)