अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ |जिले में महिला व बाल अपराधों, झूठे मुकदमों, युवाओं को लव अट्रैक्शन में पड़कर घर छोड देने एवं साईबर अपराधों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे जागरूकता अभियान ’’ऑपरेशन जागृति’’ के तहत यूनिसेफ के माध्यम से विकास भवन सभागार, जाकिर हुसैन इंटर कॉलेज एवं महाउरू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गये।
विकास भवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में नोडल अधिकारी ऑपरेशन जागृति एवं एसपी ट्रैफिक मुकेश उत्तम ने इस अभियान के तहत महिलाओं व बालिकाओं को घरेलू हिंसा के प्रति जागरूक करने के साथ ही किसी अन्य प्रकार के विवाद में महिलाओं को आगे कर यौन उत्पीड़न या मारपीट के झूठे मुकदमें दायर न करने की भी अपील की जा रही है। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही 14 से 18 वर्ष से ऐसे किशोर बालक-बालिका जो लव अट्रैक्शन में पड़कर अपना घरवार छोड़ देते हैं और अपने कैरियर व भविष्य की भी चिंता नहीं करते उनको भी जागरूक कर उन्हें मुख्यधारा में लाना है। उन्होंने यह भी बताया कि इसके साथ ही ऑपरेशन जागृति साईबर अपराधों के लिए भी जागरूक करने का कार्य करता है। आज के साइबर युग में अपराधियों के अपराध करने का तरीका बदल गया है। सोशल मीडिया एवं विभिन्न प्रकार के एप के माध्यम में विभिन्न प्रकार के अपराध अंजाम दिए जा रहे हैं, जिनकी रोकथाम के लिए जन-जागरूकता अति आवश्यक है।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी आलोक आर्या, यूनिसेफ से नासिर अली खान, नीलम सैनी, नेहा मुवीन, जाकिर हुसैन इन्टर कालेज धोधपुर में एनजीओ आजाद फाउंडेशन की अध्यक्ष साजिया सिद््दीकी, एडवोकेट साहिद सहाब स्कूल प्रबंधक व स्कूल स्टाफ, सुरेन्द्र नगर निकट पानी की टंकी स्थित महाउरू उच्चतर माध्यमिक विधालय में कार्यक्रम के आयोजक एनजीओ उड़ान सोसायटी के अध्यक्ष ज्ञानेंद्र मिश्रा, स्कूल प्रबंधक व स्टाफ एवं यूनिसेफ के पदाधिकारी और पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे।