#अलीगढ: राष्ट्रीय लोक अदालत में मिलाए 72 जोड़े, कुल निस्तारण हुए 387 मामले

Aligarh Media Desk
0

अलीगढ मीडिया डिजिटल, अलीगढ| शुक्रवार को माननीय सुप्रीम कोर्ट एवं हाई कोर्ट इलाहाबाद के आदेश के अनुपालन में अलीगढ़ पारिवारिक न्यायालय में लोक अदालत का आयोजन किया गया। लोक अदालत में प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय में कुल 89 केस निस्तारित हुए, जिसमें 17 जोड़े साथ भेजे गए। अपर प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय प्रथम नुपुर की कोर्ट में 65 मामले निस्तारित हुए जिसमें 14 जोड़े साथ-साथ भेजे गए। अपर प्रधान न्यायाधीश द्वितीय ज्ञानेंद्र सिंह के न्यायालय में 74 मामले निस्तारित हुए जिसमें 13 जोड़े साथ भेजे गए। अपर प्रधान न्यायाधीश तृतीय ज्योति सिंह की कोर्ट में 92 केस निस्तारित हुए जिसमें 13 जोड़े साथ-साथ भेजे गए।

 राष्ट्रीय लोक अदालत में अपर प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय चतुर्थ ललिता गुप्ता की कोर्ट में 67 केस निस्तारित हुए जिसमें 15 जोड़े साथ-साथ भेजे गए। सभी जोड़ों ने एक दूसरे को माला पहनकर स्वागत किया और मिष्ठान वितरण कोर्ट द्वारा किया गया। कोर्ट द्वारा 387 मामलों का निस्तारण किया गया जिसमें 72 जोड़ हंसी-खुशी साथ-साथ भेजे गए। इससे पूर्व लोक अदालत में 270 मामले निस्तारित हुए थे।

राष्ट्रीय लोक अदालत में 81768 वादों का निस्तारण कर रू0 228438907 वसूल किया गया

माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार आज दिनांक 13-07-2024 दिन शनिवार को समय पूर्वान्ह 10-30 बजे से लेकर सांय 05-00 बजे तक जिला न्यायालय, अलीगढ, बाह्य स्थित न्यायालयों तथा तहसील स्तर पर वर्ष 2024 में द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन माननीय जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अलीगढ श्री संजीव कुमार, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण के पीठासीन अधिकारी श्री जय सिंह पुण्ढीर, प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय श्री मनोज कुमार अग्रवाल, समस्त न्यायिक अधिकारीगण, बैक के वरिष्ठ प्रबंधकगण तथा दि अलीगढ बार एसोसिऐशन एवं दि सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया।

  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अलीगढ के सचिव, श्री नितिन श्रीवास्वत, अपर जिला जज द्वारा जानकारी देते हुये अवगत कराया गया कि वर्ष 2024 की द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत में श्री विवेक त्रिपाठी, पीठासीन अधिकारी, वाणिज्यिक न्यायालय, अलीगढ द्वारा 24 वादों का निस्तारण कर रूपया 15182701-00 की धनराशि वसूल की गयी, श्री जय सिंह पुण्ढीर, पीठासीन अधिकारी, मोटरयान दुर्घटना प्रतिकर न्यायाधिकरण, अलीगढ द्वारा 226 वादों का निस्तारण करके रूपया 76897500-00 प्रतिकर धनराशि का एवार्ड घोषित कर दुर्घटनाग्रस्त परिवार के सदस्यों को दिलायी गयी, श्री मनोज कुमार अग्रवाल, प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय, अलीगढ द्वारा 89 पारिवारिक वादों का निस्तारण कर 17 जोडो को साथ-साथ भेजा, श्री संजीव कुमार सिंह, अपर जिला जज कोर्ट संख्या-01, अलीगढ द्वारा 01 वाद का निस्तारण कर रू0 500 अर्थदण्ड वसूल किया, श्री सुभाष चन्द्रा-अष्ठम, विशेष न्यायाधीश(एससी/एसटी एक्ट), अलीगढ द्वारा 05 वाद का निस्तारण कर रू0 2000-00 अर्थदण्ड वसूल किया, सुरेन्द्र मोहन सहाय, अपर जिला जज(पोक्सो) अलीगढ द्वारा 16 वाद का निस्तारण कर रू0 11000-00 अर्थदण्ड वसूल किया, श्री प्रवीन कुमार पाण्डेय, विशेष न्यायाधीश(ईसीएक्ट) अलीगढ द्वारा विद्युत अधिनियम के वाद 257 रू0 1002500-00 अर्थदण्ड वसूल किया, श्री संजय कुमार यादव-प्रथम, अपर जिला जज (गैगेस्टर), अलीगढ द्वारा 04 वाद का निस्तारण कर रू0 1000-00 अर्थदण्ड वसूल किया, श्री ऋषि कुमार, अपर जिला जज कोर्ट संख्या-05, अलीगढ द्वारा 01 वाद का निस्तारण कर रू0 500-00 अर्थदण्ड वसूल किया, श्री अभिषेक कुमार वागडिया, अपर जिला जज कोर्ट संख्या-08, अलीगढ द्वारा 02 वाद का निस्तारण कर रू0 2000-00 अर्थदण्ड वसूल किया, श्री नवल किशोर सिंह, अपर जिला जज कोर्ट संख्या-06, अलीगढ द्वारा 04 वाद का निस्तारण कर रू0 14000-00 अर्थदण्ड वसूल किया, श्री प्रदीप कुमार राम, अपर जिला जज(पोक्सो), अलीगढ द्वारा 01 वाद का निस्तारण कर रू0 500-00 अर्थदण्ड वसूल किया, श्री रजनेश कुमार अपर जिला जज कोट्र संख्या-11, अलीगढ द्वारा 02 वाद का निस्तारण कर रू0 10500-00 अर्थदण्ड वसूल किया, श्री अमित कुमार तिवारी, अपर जिला जज कोर्ट संख्या-14, अलीगढ द्वारा 01 वाद का निस्तारण कर रू0 1000-00 अर्थदण्ड वसूल किया, श्री विकास श्रीवास्तव, अपर जिला जज कोर्ट संख्या-13, अलीगढ द्वारा 04 वाद का निस्तारण कर रू0 70500-00 अर्थदण्ड वसूल किया, श्री वीरेन्द्र नाथ पाण्डेय, अपर जिला जज(पोक्सो) कोर्ट संख्या-03, अलीगढ द्वारा 06 वाद का निस्तारण कर रू0 123500-00 अर्थदण्ड वसूल किया, श्री राजीव शुक्ला, अपर जिला जज(पोक्सो) कोर्ट संख्या-01, अलीगढ द्वारा 02 वाद का निस्तारण कर रू0 1000-00 अर्थदण्ड वसूल किया, श्रीमती अंजू राजपूत, अपर जिला जज(एफटीसी) कोर्ट संख्या-01, अलीगढ द्वारा 01 वाद का निस्तारण किया, श्री राघवेन्द्र मणि, अपर जिला जज(एफटीसी) कोर्ट संख्या-02, अलीगढ द्वारा 06 वाद का निस्तारण कर रू0 2500-00 अर्थदण्ड वसूल किया, श्रीमती ललिता गुप्ता, अपर प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय कोर्ट संख्या-04 ,अलीगढ द्वारा 20 वाद का निस्तारण कर 05 जोडो को साथ-साथ भेजा तथा प्रीलिटिगेशन वैवाहिक वादों में भी 47 वादों का निस्तारण कर 10 जोडो को साथ-साथ भेजा, श्रीमती नुपूर, अपर प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय, कोर्ट संख्या-01, अलीगढ द्वारा 31 पारिवारिक वादों का निस्तारण कर 08 जोडो को साथ-साथ भेजा एवं प्रीलिटिगेशन वैवाहिक वादों 34 वाद का निस्तारण कर 06 जोडो को साथ भेजा, श्री ज्ञानेन्द्र सिंह, अपर प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय कोर्ट संख्या-02, अलीगढ द्वारा 28 पारिवारिक वाद का निस्तारण कर 09 जोडो को साथ-साथ भेजा तथा प्रीलिटिगेशन वैवाहिक 46 वाद का निस्तारण कर 04 जोडो को साथ भेजा, श्रीमती ज्योति, अपर प्रधान न्याायधीश परिवार न्यायालय, कोर्ट संख्या-03, अलीगढ द्वारा 44 वाद का निस्तारण कर 09 जोडो को साथ भेजा तथा प्रीलिटिगेशन वैवाहिक 48 वाद का निस्तारण कर 04 जोडो को साथ भेजा, श्री अशोक कुमार सिंह-नवम, लघुवाद न्यायाधीश, अलीगढ द्वारा 04 वाद का निस्तारण किया, श्री शिवम कुमार, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, अलीगढ द्वारा 11502 वादों का निस्तारण करके रू0 253100-00 अर्थदण्ड वसूल किया, श्री प्रशान्त शुक्ला, सिविल जज(सी0डि0) अलीगढ द्वारा 39 वादों का निस्तारण कर रू0 3560579-00 का उत्तराधिकार प्रमाण पत्र जारी किया गया, श्री गजेन्द्र सिंह, ए0सी0जे0एम0 कोर्ट संख्या-01,अलीगढ द्वारा 1631 वादों का निस्तारण कर रू0 54870-00 अर्थदण्ड वसूल किया, श्रीमती कृति सिंह, अपर सिविल जज(सी0डि0) कोर्ट संख्या-01, अलीगढ द्वारा 13 वादा का निस्तारण किया, सुश्री प्रिया कुमार राय, ए0सी0जे0एम0 कोर्ट संख्या-03, अलीगढ द्वारा 2027 वाद का निस्तारण कर रू0 10300-00 अर्थदण्ड वसूल किया, श्री शिवांग सिंह, ए0सी0जे0एम0(रेलवे) अलीगढ द्वारा 938 वाद का निस्तारण कर रू0 199320-00 अर्थदण्ड वसूल किया, श्री यशपाल वर्मा सिविल जज(सी0डि0)/एफटीसी, अलीगढ द्वारा 13 वाद का निस्तारण किया, श्री वकील, सिविल जज(सी0डि0) अतरौली द्वारा 371 वाद का निस्तारण कर रू0 39690-00 अर्थदण्ड वसूल किया, श्री गन्र्धव पटेल, सिविल जज(जू0डि0), इगलास द्वारा 464 वाद का निस्तारण कर रू0 470110-00 अर्थदण्ड वसूल किया, श्री रजत सिंह यादव, सिविल जज(जू0डि0), कोल द्वारा 22 वाद का निस्तारण कर रू0 135425-00 का उत्तराधिकार प्रमाण पत्र जारी किया गया, श्रीमती सोम्या मिश्रा, न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट संख्या-01,अलीगढ द्वारा 486 वाद का निस्तारण कर रू0 568027-00 अर्थदण्ड वसूल किया, श्री सौरभ मण्डलोई सिविल जज(जू0डि0), खैर द्वारा 174 वाद का निस्तारण कर रू0 278900-00 अर्थदण्ड वसूल किया, श्री प्रशान्त मौर्या, न्यायाधिकारी, ग्राम न्यायालय गभाना द्वारा 115 वाद का निस्तारण कर रू0 1150-00 अर्थदण्ड वूसल किया, सुश्री सुभ्रा प्रकाश, अपर सिविल जज(जू0डि0) कोर्ट संख्या-01, अलीगढ द्वारा 01 वाद का निस्तारण किया, श्रीमती यशस्वी सिंह, न्यायिक मजिस्ट्रेट, कोर्ट संख्या-02, अलीगढ द्वारा 1263 वाद का निस्तारण कर रू0 10640-00 अर्थदण्ड वसूल किया। 

श्री विजय चैधरी, न्यायिक मजिस्ट्रेट, कोर्ट संख्या-03, अलीगढ द्वारा 1360 वाद का निस्तारण कर रू0 2680-00 अर्थदण्ड वसूल किया, श्रीमती अलका सिंह, सिविल जज(जू0डि0)/एफटीसी कोर्ट संख्या-01, अलीगढ द्वारा 506 वाद का निस्तारण किया, श्री आशीष सिंह, सिविल जज(जू0डि0)/एफटीसी कोर्ट संख्या-02, अलीगढ द्वारा 1522 वाद का निस्तारण कर रू0 1100-00 अर्थदण्ड वसूल किया, श्री रईस अहमद, पीठासीन अधिकारी, अतिरिक्त न्यायालय अलीगढ द्वारा 64 एन0आई0एक्ट वाद का निस्तारण कर रू0 26294817-00 अधिरोपित किया गया, श्री राम किशन शर्मा, विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट, कोर्ट संख्या-01, अलीगढ द्वारा 276 वाद का निस्तारण कर रू0 41700-00 अर्थदण्ड वसूल किया, श्री प्रेम नारायण कुलश्रेष्ठ, विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट संख्या-02, अलीगढ द्वारा 10 वाद का निस्तारण किया। 


इस प्रकार जनपद अलीगढ के समस्त न्यायिक अधिकारियों द्वारा कुल-23576 वादों का निस्तारण करते हुए कुल रू0 125245609-00 जुर्माना के रूप में वसूल किये गये। स्थायी लोक अदालत, अलीगढ द्वारा 02 वाद का निस्तारण कर रू0 1311500-00 समझौता राशि तय की गयी, जिला उपभोक्ता विवाद प्रतिताष आयोग अलीगढ के अध्यक्ष श्री हसनैन कुरैशी द्वारा 02 वाद का निस्तारित करते हुए रू0 5000-00 समझौता राशि तय की गयी। प्री-लिटीगेशन के माध्यम से कुल 58192 वादों का निस्तारण करते हुए कुल रू0 103193298-00 की समझौता राशि तय की गयी। इस प्रकार जनपद अलीगढ से आज की राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 81768 वादों का निस्तारण कर रू0 228438907-00 वसूल किया गया।  


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)