नगर मजिस्ट्रेट करेंगे विभागीय जाँच
भ्र्ष्टाचार एवं कदाचार के मामले में राजेश सगर हुए निलंबित
अलीगढ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़: डीएम विशाख जी0 ने बुधवार को भ्रष्टाचार के विरुद्ध कड़ा एक्शन लिया है। जिलाधिकारी विशाख जी0 ने रिश्वत के मामले में टंकक सहायक राजेश सगर को निलंबित कर दिया है। दरअसल जिलाधिकारी को शिकायत प्राप्त हुई कि राजेश सगर ने शासकीय कार्य के एवज में सुविधा शुल्क लिया है। जिलाधिकारी द्वारा जब इसकी जांच कराई गई तो प्रथम दृष्टया राजेश सगर को दोषी मानते हुए निलंबित किया गया है।
स्वछता एवं पारदर्शिता का कड़ा संदेश देते हुए विशाख जी0 ने बुधवार को टंकक राजेश सगर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर जिले में बड़ा सन्देश दिया है, कि भ्रष्टाचार के मामले में किसी को बख्शा नही जाएगा। सूत्रों के अनुसार सगर को भ्रष्टाचार एवं कदाचार के कारण निलंबित किया गया है।
*राज्यपाल 18 जुलाई को हाथरस व अलीगढ़ में*
अलीगढ़ 16 जुलाई 2024 (सू0वि0): राज्यपाल उत्तर प्रदेश शासन श्रीमती आनंदीबेन पटेल 18 जुलाई को हाथरस एवं अलीगढ़ पधार रहीं हैं। राज्यपाल 18 जुलाई को लखनऊ से हवाई मार्ग द्वारा प्रातः 09ः10 बजे अलीगढ़ एयरपोर्ट पहुंचेंगी। 9ः15 बजे सड़क मार्ग द्वारा श्री रामेश्वरदास अग्रवाल कन्या महाविद्यालय हाथरस पहुंचकर 10ः00 बजे से 11ः30 बजे तक महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में प्रतिभाग करेंगीं।
अपर जिलाधिकारी नगर अमित कुमार भट्ट ने उक्त जानकारी देते हुए बताया है कि राज्यपाल महोदया जनपद हाथरस से 12ः40 बजे अलीगढ़ के राजा महेन्द्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के लिए प्रस्थान करेंगी और 1ः45 से 4ः30 बजे तक विश्वविद्यालय में बैठक एवं निरीक्षण करेंगीं। 5ः05 बजे अलीगढ़ एयरपोर्ट पहुंचकर हवाई मार्ग द्वारा लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगी।
-----
*पराविधिक स्वंय सेवकों के चयन के लिए आवेदकों का साक्षात्कार 22,23 एवं 24 जुलाई को*
अलीगढ़ 16 जुलाई 2024 (सू0वि0): जिला न्यायाधीश, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेशानुपालन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अलीगढ के मुख्यालय स्तर एवं तहसील स्तर पर पराविधिक स्वंय सेवकों के चयन के लिए आवेदकगण से 04 जून तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये थे।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव नितिन श्रीवास्तव ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि जिला मुख्यालय स्तर अलीगढ के लिए 22 जुलाई को तहसील कोल के 23 जुलाई को एवं अतरौली, खैर, गभाना, इगलास के लिए 24 जुलाई को जिला न्यायालय में सांय 04ः30 बजे से साक्षात्कार लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जनपद न्यायालय में होने वाले साक्षात्कार के लिए आवेदक निर्धारित तिथियों को ही आवेदन पत्र के साथ संलग्न शैक्षिक प्रपत्रों का सत्यापन प्रातः 10ः30 बजे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय में कराएं।
------