*प्रदेश सरकार ने पर्यावरण संरक्षण के कार्यों को शीर्ष प्राथमिकता में लेते हुए विगत सात वर्षों में 168 करोड़ से अधिक पौधे रोपित करने का कार्य किया - प्रभारी मंत्री*
*इस बार प्रदेश सरकार का 36 करोड़ 50 लाख पौधे रोपित करने का लक्ष्य*
*
इस बार मण्डल में 1,22,97,374 पौधे होंगे रोपित*
*'पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ’ के संदेश से जन-जन को जोड़ने की आवश्यकता*
*प्रधानमंत्री जी ने हर देशवासी को 'एक पेड़ माँ के नाम’ लगाने की प्रेरणा दी*
*पूरे उत्साह और उमंग के साथ वृक्षारोपण को जनान्दोलन बनाएं*
अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ: प्रदेश के मा0 गन्ना विकास, चीनी मिलें एवं जनपद प्रभारी मंत्री श्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने ‘पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ’ के संकल्प के साथ कासिमपुर गंग नहर पर आयोजित ’’एक वृक्ष मां के नाम’’ कार्यक्रम में वृक्षारोपण महाभियान की शुरुआत की।
प्रभारी मंत्री श्री लक्ष्मी नारायण चौधरी जी ने वृक्षारोपण करने के उपरान्त कहा कि मनुष्य का शरीर पंच भूति का है। इन पांचों में सबसे ज्यादा जरूरी सांस यानी वायु है, इसके बिना एक क्षण जीव जिंदा नही रह सकता। हाल की कोरोना महामारी में सभी ने ऑक्सीजन के महत्व को समझा और पीएम की दूरगामी सोच के चलते सैकड़ों ऑक्सीजन प्लांट लगाए गए। अब हम वैज्ञानिक और धार्मिक आधार दोनों को जान चुके हैं। भारतीय संस्कृति की पुनरावृत्ति करते हुए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री जी ने पौधे रोपित कराने का आवाहन किया। जनसंख्या से ज्यादा वृक्षारोपन करने का लक्ष्य दिया। मॉ के नाम से एक पौधा अवश्य लगाएं। पर्यावरण के लिए न सही अपने लिए ही, सभी को एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। इस वृक्षारोपण अभियान ’’एक पेड़ माँ के नाम’’ को हकीकत में सफल बनायें।
मा0 मंत्री जी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने पर्यावरण संरक्षण के कार्यों को शीर्ष प्राथमिकता में रखते हुए सात वर्षों में 168 करोड़ से अधिक पौधे रोपित किए हैं। थर्ड पार्टी ऑडिट में इनमें से 75-80 प्रतिशत पौधों के सुरक्षित होने की पुष्टि भी हुई है। हम सभी को पर्यावरण बदलाव से गुजरना पड़ रहा है। समय रहते धरती को कंक्रीट के जंगलों से बचाते हुए मूल स्वरूप में लाना होगा। इस बार प्रदेश सरकार द्वारा 36 करोड़ 50 लाख पौधे रोपित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। यह बड़ा लक्ष्य है, इसमें आप सभी की सहभागिता जरूरी है। पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ’ के संदेश से जन-जन को जोड़ने की आवश्यकता है। समूचे अलीगढ़ जिले में 44,28,290 पौधे रोपित किए जाएंगे।
मा0 विधायक बरौली ठाकुर जयवीर सिंह ने कहा कि घने जंगल सदैव ही बरसात को आकर्षित करते हैं। यदि बरसात चाहते हैं तो प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन काल मे पांच पौधे अवश्य लगाएं। हम सभी को न केवल पेड़ लगाना है, बल्कि उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी भी हमारी होनी चाहिए। हमारी ऋषि परम्परा बताती है कि ‘नास्ति मूलं अनौषधं’ यानी कोई ऐसा मूल नहीं, जिससे कोई औषधि न बने। इसीलिए विविध प्रकार के पौधे लगाएं। कहीं छायादार वृक्ष हों, कहीं फलदार, तो कहीं इमारती लकड़ी वाले, तो कहीं औषधीय पौधे लगाएं।
मा0 एमएलसी चौ0 ऋषिपाल सिंह ने भारत मां का जयकारा लगाते हुए कहा कि आज सम्पूर्ण भारत मे एक पौधा मॉ के नाम का लगाया जा रहा है। कोरोना महामारी ने ऑक्सीजन के महत्व को समझाया। धीरे धीरे घने जंगल खत्म हो रहे हैं। वर्तमान सरकार द्वारा निरन्तर वृक्षारोपण कराया जा रहा है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि आइए हम सभी पौधा लगाएं और उसको संरक्षित करते हुए बड़ा करें।
डीएम विशाख जी0 ने बताया कि जिले में कई स्थानों पर मियावकी जंगल बनाए गए हैं। इस बार भी बड़े और फलदार पौधे लगाए जाएंगे। भूमि की उपलब्धता पर छोटे-छोटे वन विकसित करने की योजना बनायी गई है। इसके अलावा, कार्बन उत्सर्जन कम करने को लेकर भी कार्य किए जा रहे हैं। जिले में पौधरोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री जी के निर्देशों के क्रम में जिले के सभी प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास के लाभार्थियों के घर के निकट दो-दो सहजन के पौधे लगाए जाएंगे।
’’एक वृक्ष मां के नाम’’ आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती विजय सिंह, जिलाध्यक्ष केपी सिंह, विधायक श्री अनिल पाराशर, महामंत्री श्री शिवनारायण शर्मा, नोडल अधिकारी वृक्षारोपण एवं प्रमुख सचिव कारागार श्री आर. के. सिंह, अतिरिक्त प्रभारी वन संरक्षक बी प्रभाकर, सीडीओ आकांक्षा राना, डीडीओ आलोक आर्य और जनप्रतिनिधगण, पार्टी पदाधिकारीगण व अधिकारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम संचालन डीपीआरओ धनंजय जायसवाल द्वारा किया गया।
----