सात बार विधायक रह चुके एक व्यक्ति को नहीं है राज्य मशीनरी पर भरोसा

Aligarh Media Desk


अलीगढ मीडिया डिजिटल, लखनऊ ब्यूरो|सात बार विधायक रह चुके एक व्यक्ति, जो एक पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे भी हैं, ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा को पत्र लिखकर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के  गृह जिले गोरखपुर में उनके द्वारा दर्ज कराए गए पुलिस केस में हस्तक्षेप करने की मांग की है । कैम्पियरगंज से मौजूदा भाजपा विधायक ने अपने पत्र में दावा किया है कि उन्हें अपनी शिकायत की जांच के लिए “राज्य मशीनरी पर भरोसा नहीं है”।


यह घटनाक्रम उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा मुख्यमंत्री को परेशान करने के प्रयास के मद्देनजर सामने आया है, जिसके बारे में मुख्यमंत्री के वफादारों का कहना है कि इसे मुख्यमंत्री की कुर्सी को अस्थिर करने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है।

17 जुलाई को लिखे पत्र में पूर्व मंत्री और विधानसभा में प्रोटेम स्पीकर फतेह बहादुर सिंह ने दावा किया है कि जिस गिरोह पर उन्होंने अपनी हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है, उसके सदस्यों के खिलाफ उनके द्वारा दर्ज कराए गए मामले में कोई प्रगति नहीं हुई है। 

 (श्रोत: सोशल मीडिया, फोटो:प्रतीकत्मक)