#अलीगढ के पिलखना और हाथरस के नवीपुर खुर्द पहुँचे राहुल गाँधी हुए भावुक, देखिये.. तस्वीरें

Aligarh Media Desk
0


अलीगढ मीडिया डिजिटल, अलीगढ |हाथरस जनपद के सिकंदराराउ के निकट ग्राम में हो रहे सत्संग में अचानक मची भगदड़ से दिवंगत हुए श्रद्धालुओं के परिजनों से अपनी शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष सांसद मा राहुल गाँधी ने आज प्रातःकाल अपने सहयोगियों के साथ अलीगढ की नगर पंचायत पिलखना गाँव में पहुंचे यहाँ एक ही परिवार के 4 लोग इस हादसे में काल कलवित हुए थे|राहुल गाँधी ने इस परिवार के मुखिया छोटेलाल व अन्य परिवारीजनों से अपनी शोक संवेदना व्यक्त की तथा उनका दर्द जाना, इसके बाद राहुल गाँधी जी हाथरस के ग्राम नवीपुर खुर्द के निकट ग्रीन पार्क में पहुंचे उस गाँव में दिवंगत हुए श्रद्धालुओं के परिवारीजनों से भी मिले और उनसे अपनी शोक संवेदना व्यक्त करके उनको ढाढस बढाया|

 इस अवसर पर  राहुल गाँधी जी के साथ आये उनके सहयोगियों में अखिल भारतीय कांग्रेस कमैटी के महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रभारी श्री अविनाश पाण्डेय जी, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमैटी के अध्यक्ष श्री अजय राय जी, महिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सुप्रिया श्रीनेट जी, सांसद श्री इमरान मसूद जी, पूर्व विधायक प्रदीप माथुर, हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमैटी के पूर्व प्रभारी विवेक बंसल आदि थे|





राहुल गाँधी जी के अलीगढ आगमन पर उनसे मिलने के लिए ज़िला एवं शहर कांग्रेस कमैटी के वरिष्ठ कांग्रेसजन ग्राम पिलखना पहुंचे| इन प्रमुख कांग्रेसजनों में उत्तर प्रदेश कांग्रेस की पूर्व महासचिव श्रीमती रूही ज़ुबैरी, अलीगढ ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष ठाकुर सोमवीर सिंह, शहर अध्यक्ष नवेद खान, पूर्व अध्यक्ष सलाउद्दीन वसी, वरिष्ठ कांग्रेसी शाहिद खान, अनिल सिंह चौहान, एस.सी.एस.टी. विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष डूंगर सिंह, सेवादल कांग्रेस के प्रदेश महासचिव मोहम्मद जियाउद्दीन राही, महिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष रूही खान, शगुफा खान, जितेंद्र कुमार तोशी, गोपाल मिश्रा, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष संजय यादव, पार्षद बिजेंद्र सिंह बघेल, खिज़र अहमद, युवा कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष उज़ैर दिलशाद, कृष्णकांत सिंह, नादिर खान, ब्रजेश सविता, शादाब फज़ल, बाबू रय्यान, हिमांशू अग्रवाल, अनुराग प्रताप सिंह के साथ अलीगढ के अन्य कांग्रेसजन भी उपस्थित थे|

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)