गजेंद्र कुमार, अलीगढ मीडिया डिजिटल, अलीगढ|सांसद नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी शुक्रवार सुबह अलीगढ में हाथरस सत्संग कांड के पीड़ित परिजनों से मिलने पहुंच गए हैं। राहुल गांधी ने घटना को लेकर शोक जताया। राहुल गांधी अलीगढ़ जनपद के अकराबाद इलाके के रहने वाले प्रभावितों से उनके घर जाकर भेंट की ।
इससे पहले उन्होंने हाथरस की दलित बस्ती में उन्होंने प्रार्थना सभा में भी हिस्सा लिया। शुक्रवार तड़के ही राहुल गांधी दिल्ली से निकलकर हाथरस कांड के पीड़ितों से मिलने पहुंचे हैं। देखिये वीडियो 👇
इस मौके पर मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि "बहुत सारे परिवार प्रभावित हुए हैं और कई लोग मारे गए हैं... मैं इसका राजनीतिकरण नहीं करना चाहता। सिस्टम में कमियां रही हैं... मुझे लगता है कि उन्हें अधिक मुआवजा मिलना चाहिए क्योंकि ये बहुत गरीब परिवार हैं। मैं यूपी के सीएम से खुले दिल से मुआवजा देने का अनुरोध करता हूं... उन्हें अभी इसकी जरूरत है, जल्द से जल्द और मुआवजा दिया जाना चाहिए... परिवार के सदस्यों ने कहा कि पुलिस व्यवस्था पर्याप्त नहीं थी..."
हाथरस में पीड़ितो के परिजनों से मुलाकात करने के बाद नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मुआवजा और पुलिस प्रशासनिक प्रबंध की अनदेखी का मुद्दा उठाया|