#AligarhMedia: एफएम टावर मंजूरगढ़ी पर हाइवे बना तालाब, मुख्यमंत्री से शिकायत

Aligarh Media Desk
0


अलीगढ मीडिया डिजिटल, अलीगढ| पहली ही बारिश में अलीगढ में सड़कों का बुरा हाल है | नगर निगम के स्मार्ट सिटी के दावों की पोल तो खुल चुकी है, वहीँ लोकनिर्माण विभाग की सड़कें भी गड्ढों में तब्दील हो चुकी है | अनूपशहर रोड स्थित एफएम टावर मंजूरगढ़ी बाईपास पर हाइवे तालाब बन गया है | कई कई फ़ीट गड्ढों से निकलने को स्थानीय लोग और राहगीर मजबूर हैं | आये दिन गाड़ियों के पलटने और गड्ढों से हादसे आम हो गए हैं | कांग्रेस के पूर्व विधायक प्रत्याशी जियाउर्रहमान एडवोकेट ने मुख्या सचिव और मुख्यमंत्री को शिकायत भेजकर दो साल में कई बार बनने के बावजूद हाइवे में गड्ढे होने को भ्रष्टाचार का साक्षात् प्रमाण बताया है| 


शिकायत में जियाउर्रहमान ने अनूपशहर रोड स्थित एफएम टावर मंजूरगढ़ी बाईपास पर हाइवे हुए गड्ढों का वीडियो भेजते हुए लाखों लोगों के हित में तत्काल सड़क निर्माण कराने की मांग की है | साथ ही आरोप लगाया है लोकनिर्माण विभाग ने पिछले दो साल में कई बार सड़क बनाई है लेकिन फिर भी कई कई फ़ीट गड्ढे हो गए हैं इसकी जांच होनी चाहिए | उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार में भ्रष्टाचार का बोलबाला है | कमीशनखोरी ने सड़कों को गड्ढों और तालाबों में बदल दिया है | उन्होंने कहा कि एक सप्ताह में सड़क नहीं बनी तो गड्ढों में मुख्यमंत्री योगी और भाजपा के होर्डिंग लगाए जायेंगे |



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)