#अलीगढ: उप निर्वाचन के दृष्टिगत 10 जुलाई से ईवीएम-वीवी पैट की एफएलसी कराने के दिए निर्देश

Aligarh Media Desk
0


डीईओ ने 71-खैर(अ0जा) विधानसभा क्षेत्र के संभावित उप निर्वाचन के दृष्टिगत 10 जुलाई से ईवीएम-वीवी पैट की एफएलसी कराने के दिए निर्देश


अलीगढ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़ 01 जुलाई 2024 (सू0वि0): जिला निर्वाचन अधिकारी विशाख जी0 ने 71-खैर(अ0जा) विधानसभा क्षेत्र के संभावित उप निर्वाचन के प्रयोगार्थ ईवीएम एवं वीवीपैट की फर्स्ट लेविल चैकिंग कराए जाने के संबंध में बन्दोबस्त अधिकारी चकबंदी प्रभारी अधिकारी ईवीएम एवं जिला पंचायत राज अधिकारी सहायक प्रभारी अधिकारी ईवीएम को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। 

डीईओ ने कहा कि ईवीएम एवं वीवीपैट की फर्स्ट लेविल चैकिंग से संबंधित सभी आवश्यक व्यवस्थायें एवं आयोग द्वारा एसओपी का अनुपालन कराते हुए 10 जुलाई से एफएलसी का कार्य प्रारम्भ कराने के लिए कार्ययोजना पूर्व से ही तैयार हुए सभी प्रारम्भिक तैयारियां एफ.एल.सी प्रारम्भ होने के 02 दिन पूर्व सुनिश्चित कर लें। डीईओ ने अधिकारी द्वय को निर्देशित किया है कि आयोग के दिशा निर्देशों का का अक्षरशः अनुपालन करते हुए वेयर हाऊस खोलकर एफएलसी का कार्य प्रारम्म करने की सम्पूर्ण व्यवस्था कराते हुये निर्धारित समय सारणी के अनुसार एफएलसी का कार्य पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करें। 

------

वृहद रोजगार मेले का आयोजन विवेकानन्द कॉलेज में 06 जुलाई को

अलीगढ़ 01 जुलाई 2024 (सू0वि0): क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, मॉडल कैरियर सेन्टर, राजकीय आईटीआई, कौशल विकास मिशन एवं विवेकानन्द कॉलेज ऑफ टैक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमंेट के संयुक्त तत्वावधान में वृहद रोजगार मेले का आयोजन 06 जुलाई को प्रातः 10.00 बजे से विवेकानन्द कॉलेज में किया जा रहा है। इस रोजगार मेले में 22 कम्पनियों द्वारा लगभग 4100 रिक्त पदों पर चयन कर बेरोजगारों को स्थल पर ही ऑफर लैटर वितरित किये जायेंगे।

जिला सेवायोजन अधिकारी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि रोजगार मेले में एनआईआईटी गुडगांव, बंधन स्किल डवलपमेन्ट सेन्टर अलीगढ़, विजन इण्डिया सर्विस नोयडा, टाईम स्प्रो (एक्सिस बैक) मेरठ, टाटा स्ट्राईव स्किल डवलपमेन्ट सेन्टर एवं अन्य के द्वारा मार्केटिंग, अप्रेन्टिशिप, अकाउप्टेन्ट, प्रोडक्शन एसोसिएट, कम्प्यूटर आपरेटर, सेल्स, वेलनेस एडवाईजर, सुपरवाईजर, स्टोर इंचार्ज, पैकिंग इंचार्ज, टैक्नीशियन, टेलीकालर के पदों पर हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, स्नातक, परास्नातक, आईटीआई, डिप्लोमा,  बीटैक, बीबीए,बीसीए, एमबीए उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा। 

उन्होंने बताया कि इच्छुक पंजीकृत अभ्यर्थी सेवायोजन पोर्टल sewayojan.up.nic.in पर आवेदन करें एवं www.ncs.gov.inपर लॉगिन करें। उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में सभी आवेदित अभ्यर्थी अपने साथ पंजीयन कार्ड (एक्स-10), समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों की फोटो एवं मूल प्रति, फोटो आईडी, 02 फ़ोटो एवं रिज्यूमे लेकर अवश्य आयें। रिक्तियों का विस्तृत विवरण सेवायोजन पोर्टल पर देखें किसी भी असुविधा के लिये सेवायोजन कार्यालय एवं दूरभाष नम्बर 9639188583 एवं 9760229033 पर सम्पर्क करें।

-----

राज्य स्तरीय विवेकानन्द यूथ एवार्ड के लिए 15 जुलाई तक करें आवेदन

अलीगढ़ 01 जुलाई 2024 (सू0वि0): जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी मतंग प्रसाद ने बताया है कि जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा राज्य स्तरीय विवेकानन्द यूथ एवार्ड से व्यक्तिगत श्रेणी के अन्तर्गत अन्तर्गत विवेकानन्द यूथ एवार्ड 01 अप्रैल 2021 से 31 मार्च 2024 तक किए गये कार्यों के आधार पर प्रदान किया जाएगा। 

उन्होंने बताया कि यह पुरस्कार युवाओं को विकास कार्यक्रमों के विभिन्न क्षेत्रों- खेलकूद, सामाजिक, वृक्षारोपण, परिवार कल्याण, अल्पबचत, रक्तदान, नशामुक्ति, जल संरक्षण, पुस्तकालय, वाचनालय की स्थापना, जैविक खेती, सौर ऊर्जा, स्वच्छता कार्यक्रम, राष्ट्रीय एकीकरण साक्षरता, आपदा प्रबंधन, मतदाता जागरूकता, स्वास्थ्य, अनुसंधान, कला संस्कृति और साहित्य, मानवाधिकारों को बढ़ावा देने, पर्यटन, पारम्परिक, चिकित्सा, सक्रिय नागरिकता, सामुदायिक सेवा, खेल और शैक्षिक उत्कृष्टता एवं स्मार्ट लर्निंग समेत राष्ट्रीय और सामाजिक महत्व के किसी भी क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों को विशिष्ट पहचान देने के लिए प्रदान किये जाएंगे। 

उन्होंने बताया कि 15 से 35 आयुवर्ग के इच्छुक युवा किसी भी कार्यदिवस में विकास भवन स्थित जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी कार्यालय से आवेदन का प्रारूप निःशुल्क प्राप्त कर अपने प्रस्ताव 15 जुलाई 2024 तक दो प्रतियों में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। 

------

                                                        

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)