चोरी के वाहनों की बरामदगी के साथ वाहन चोरों के गिरोह का किया भंडाफोड़, भेजे जेल

 गजेंद्र कुमार, रिपोर्टर
0

 


गजेंद्र कुमार,अलीगढ़ मीडिया ब्यूरों- जनपद में चोरी की घटनाओं को लगाम लगाने के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन प्रहार के तहत गुरुवार रात्रि को चोरी किए हुए 9 वाहनों सहित तीन चोरों को गिरफ्तार किया गया। जिसका खुलासा शुक्रवार को क्षेत्राधिकारी द्वारा किया गया,और बताया गया कि अभियुक्तों पर मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है। 


अलीगढ़ के थाना सिविल लाइन पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। गुरुवार रात्रि थाना पुलिस, एंटी व्हीकल थेफ्ट,व एसओजी की संयुक्त टीम ने ऑपरेशन प्रहार के तहत चोरी किए हुए, नौ वाहनों सहित तीन चोरों को गिरफ्तार किया है, वही एक की तलाश जारी है। शुक्रवार को इसका खुलासा करते हुए क्षेत्राधिकारी अमृत जैन ने बताया चोरी पर लगाम लगाने के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन प्रहार के तहत गुरुवार रात्रि को तीन चोरों सहित चार मोटरसाइकिल चार मोटरसाइकिलों की पुर्जे एक स्कूटी और चोरी की घटना को अंजाम देने में उपयोग की जाने वाली शेवरोलेट स्पार्क कार बरामद किए गए हैं, 


गहनता से पूछताछ में चोरों ने चोरी की घटनाओं को स्वीकार किया है।चोरों की पहचान नसरूउद्दीन सपुत्र भूरे खान निवासी पटवारी गली नं०-8/2, शाहबाज उर्फ राजू पुत्र नौशाद निवासी ADA कॉलोनी झलकारी नगर, सरफराज पुत्र कमर खाँ हाल निवासी गली नं०-७ नगला पटवारी के रूप में हुई। है। एवं फरार अभियुक्त दानिश पुत्र शाहिद निवासी ADA कॉलोनी झलकारी नगर हरिजन क्वार्टर शाहजमाल थाना देहली गेट अलीगढ़ की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किया जा रहा है। पूछताछ के दौरान चोरों ने बताया कि पहले वह अपनी कार से जिस वाहन को चुराना होता था, उसकी रैकी करते थे। फिर कार से दो लोग उतरकर उस वाहन को चुराते थें। और कुछ दिन बाद ही उनके पुर्जे अलग-अलग कर कबाड़ में भेज देते थे। जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)