हरदुआगंज| कैडेटों ने पर्यावरण जागरूकता के निकली रैली व रोपे पौधे

Aligarh Media Desk
0


लाखन सिंह, अलीगढ मीडिया डिजिटल, हरदुआगंज। पेड़ों और पर्यावरण की रक्षा के लिए चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिन प्रतिदिन छात्र छात्राएं जुड़ते जा रहे हैं। हरदुआगंज में भी शुक्रवार को अग्रसेन कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स द्वारा कस्बे में पर्यावरण जागरूकता रैली निकाली गई उसके पश्चात विद्यालय में वृक्षारोपण किया गया। अर्जुन, इमली, अमरूद जैसे पौधों को मिलकर 100 पौधे लगाए गए। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने सभी छात्र-छात्राओं को पर्यावरण और पेड़ों की रक्षा की शपथ दिलाई। 


विद्यालय के एनसीसी ऑफिसर अनिल कुमार अग्रवाल ने कहा कि प्राण वायु के लिए पौधों की अति आवश्यकता है हम सभी की जिम्मेदारी है कि अधिक से अधिक पौधे रोहित कर उनकी सुरक्षा और देखभाल भी करें। इस अवसर पर एनसीसी ऑफिसर अनिल कुमार अग्रवाल, प्रधानाचार्य अमर्राश कुमार, 8 यूपी बटालियन के हवलदार शंकरलाल, कुलदीप शर्मा, प्रवीण शर्मा श्रीपाल सिंह आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)