गाँधीपार्क पुलिस की करतूत: विवाहिता को ससुरालीजनों ने पीटा, पीड़िता को ही शांति-भंग में जेल भेजा

Chanchal Varma
0

अलीगढ मीडिया डिजिटल, अलीगढ: जनपद के गांधीपार्क थाना इलाके के भदेस माफ़ी गांव में पत्नी को ससुरालीजनों ने जमकर मारा पीटा| मर पीट की घटना में विवाहिता को काफी चोट आयी है| 

मारपीट की इस घटना में आरोपी ससुरालीजनों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर थाने में घंटो बिठाये रखा| बाद में महिला को पीटने वाले आरोपी ससुरालीजनों से पैसे लेकर महिला का शांति-भंग करने के आरोप में चालान कर दिया| पीड़ित महिला का एक मासूम बच्चा भी ससुरालीजनों के कब्जे है| जमानत पर रिहा हुयी महिला ने देर शाम पुलिस की इस करतूत का मीडिया के सामने खुलासा किया| महिला कबिता का कहना है कि उसका पति और ससुरालीजन उसे मारपीट करते रहते है| इसका एक मासूम बीटा है जो दूध पीता है| उसे भी ससुरालीजनों ने उससे छीन लिया है| उससे मीडिया से अपने बच्चे को उसे दिलाये जाने की गुहार लगायी है|

 जानकारी के मुताविक भदेसी गांव की रहने वाली कविता का मंगलवार को परिवारजनों ने विवाद हो गया| विवाद मारपीट में बदल गया| पहले ससुरालीजनों ने महिला को जमकर पीटा और बाद में इलाका पुलिस को सूचना दे दी| सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को पीटने वाले पति और सहूरालीजनों के खिलाफ कोई कार्रवाई करने के बजाय घायल महिला को ही पकड़कर थाने ले आयी| कई घंटो तक महिला को बिना किसी चिकित्सीय परीक्षण कराये थाने में रखा बाद में उसे शांति भंग की धारा-१२६/१३५ बीएनएस के तहत चालान कर न्यायालय भेज दिया| जंहा उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया| जमानत पर रिहा होने के बाद पीड़िता ने अपना दुखड़ा मीडिया के सामने बयां किया| 

हालाँकि पुलिस ने महिला के खिलाफ जिन धाराओं का मनमाने ठंग से दुरुपयोग किया उससे पुलिसिया कार्यशैली स्पष्ट हो जाती है| लेकिन फिलहाल महिला अपने मासूम बच्चे को पाने के लिए खूब आंसू बहा रही है| जिसे ससुरालीजनों ने अपने कब्जे में रखा है| पीड़िता कविता के मुताविक उसका मासूम बच्चा उसके दूध पीकर रहता है| उसे ससुरालीजनों ने उससे जबरन छीन लिया है| वही थाना प्रभारी गाँधी पार्क सेइस पुलिसिया कार्रवाई पर सवाल किये तो उन्होंने भी कार्रवाई को पुलिस का अधिकार बताते हुए सही करार दे दिया| फिलहाल महिला बुधवार को एसएसपी अलीगढ से मिलकर पूरे मामले की शिकायत करेगी| 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)