अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अतरौली: जिलाधिकारी विशाख जी0 के निर्देश पर आईजीआरएस शिकायत के संदर्भ में उपभोक्ता व आमजनमानस को सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ की उपलब्धता के निमित्त मिलावट पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने के दृष्टिगत व्यापक जन स्वास्थ्य के हित में अतरौली क्षेत्र में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा अपमिश्रण के विरुद्ध निरोधक कार्यवाही की गई।
सहायक आयुक्त खाद्य दीनानाथ यादव ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि टीम द्वारा हरदोई गेट पर बंटी हलवाई की दुकान (भोला स्वीट सेंटर ) का निरीक्षण किया गया। मौके से एक नमूना “आलू के बरूले“ का संकलित किया गया। द्वितीय कार्रवाई 12 नंबर नरोना स्थित क्वालिटी स्वीट सेंटर के संचालक किशन वर्मा के यहां से एक नमूना घेवर मिठाई का संकलित किया गया। निरीक्षण व छापामार कार्यवाही के दौरान मौके पर खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 में यथा विनिर्दिष्ट नियम-विनियमों के तहत आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए। उन्होंने बताया कि संकलित किए गए नमूना को उत्तर प्रदेश राजकीय खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला को प्रेषित किया जा रहा है। मौके पर टीम द्वारा विश्लेषण और नमूनाकरण के तरीकों के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए एवं जागरूक भी किया गया।