’’आईटीआई चलो अभियान’’ की सफलता के लिए डीएम ने अधिकारियों को व्यापक प्रचार-प्रसार करने के दिए निर्देश

Aligarh Media Desk
0

अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, ब्यूरो अलीगढ: जिलाधिकारी विशाख जी0 ने अवगत कराया है कि जिले में संचालित राजकीय एवं निजी आईटीआई में प्रवेश के लिए 10 जुलाई 2024 से ऑनलाइन आवेदन चल रहे हैं। टाटा टैक्नोलॉजी के सहयोग से राजकीय आईटीआई अलीगढ़ एवं अतरौली में चलने वाले व्यावसायिक पाठ्यक्रमों एवं राजकीय व निजी आईटीआई में चल रहे व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के विषय में व्यापक प्रचार प्रसारं करने के लिए ’’आईटीआई चलो अभियान’’ कार्यक्रम की सफलता के लिए जिला एवं ब्लॉक स्तर पर राजकीय आईटीआई के कर्मचारियों के माध्यम. से सभी ब्लाकों एवं शिक्षण संस्थानों में सम्पर्क कर प्रचार प्रसार किया जा रहा है। डीएम ने आईटीआई चलो अभियान कार्यकम की सफलता के लिए सीडीओ, डीआईओएस, बीएसए, क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी, डीपीआरओ एवं सभी बीडीओ को निर्देशित किया है कि वह भी अपने स्तर से व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए अपने अधीनस्थ संबंधितों को भी निर्देशित करें, ताकि सुदूर ग्रामीण अंचलों के युवा भी लाभन्वित हों सके।



-------


विकास कार्यो, कर-करेत्तर, राजस्व संग्रह एवं सामान्य राजस्व प्रशासन की मण्डलीय बैठक 29 जुलाई को

अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, ब्यूरो अलीगढ: मण्डलायुक्त चैत्रा वी. की अध्यक्षता में 29 जुलाई को कमिश्नरी सभागार में पूर्वान्ह 11 बजे से विकास कार्यो, कर-करेत्तर, राजस्व संग्रह एवं सामान्य राजस्व प्रशासन की मण्डलीय बैठक आहुत की गई है।


अपर आयुक्त ने उक्त जानकारी देते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह अद्यतन सूचनाओं सहित नियत समय व स्थान पर बैठक में स्वयं प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।


-----




कानून एवं शांति व्यवस्था और महिला अपराधों की प्रभावी रोकथाम के संबंध में मण्डलीय बैठक 30 जुलाई को


अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, ब्यूरो अलीगढ: मण्डलायुक्त चैत्रा वी. की अध्यक्षता में 30 जुलाई को कमिश्नरी सभागार में अपरान्ह 12ः30 बजे से कानून एवं शांति व्यवस्था, महिला अपराधों की प्रभावी रोकथाम, महानुभावों की सुरक्षा एवं एंटी भू-टास्क फोर्स समिति की मण्डलीय बैठक आहुत की गई है।


अपर आयुक्त डा0 कंचन सरन ने उक्त जानकारी देते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह अद्यतन सूचनाओं सहित नियत समय व स्थान पर बैठक में स्वयं प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।



सिद्धदोष बन्दी गौरव गोयल की मृत्यु के प्रकरण में सिटी मजिस्ट्रेट जांच अधिकारी नामित

अलीगढ़ 24 जुलाई 2024 (सू0वि0): जिला मजिस्ट्रेट विशाख जी0 द्वारा वरिष्ठ जेल अधीक्षक अलीगढ़ के पत्र के क्रम में सिद्धदोष बन्दी गौरव गोयल पुत्र श्री सुरेश चन्द्र गोयल आयु लगभग 42 वर्ष निवासी दुर्गापुरी थाना सासनीगेट, अलीगढ़ की 16 जुलाई को हुई मृत्यु की घटना की मजिस्ट्रीयल जॉच के लिए नगर मजिस्ट्रेट राम शंकर को नामित किया गया है।


          अपर जिला मजिस्ट्रेट नगर अमित कुमार भट्ट ने उक्त जानकारी देते हुए बताया है कि सिद्धदोष बन्दी गौरव गोयल जिला कारागार में 28 जून 2024 को धारा 307,504 आईपीसी थाना क्वार्सी एवं धारा 25 /27 आर्म्स एक्ट थाना क्वार्सी अलीगढ़ के केस में मा0 न्यायालय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अलीगढ़ द्वारा दण्डित किये जाने के उपरान्त निरूद्ध हुये थे, जो कि कारागार में प्रवेश से पूर्व ही लीवर की गम्भीर


बीमारी से ग्रसित थे, सिद्धदोष बन्दी गौरव गोयल 11 जुलाई 2024 से जेएन मेडिकल कालेज, अलीगढ़ में भर्ती रहकर विशेषज्ञ चिकित्सकों की देखरेख में उपचार प्राप्त कर रहे थे, जहां 16 जुलाई को प्रातःकाल


...

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)