#KISAN_DIVAS: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में किसान दिवस का हुआ आयोजन

Aligarh Media Desk
0

अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, ब्यूरो अलीगढ|  जिलाधिकारी विशाख जी0 की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में किसान बन्धु की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में प्रमुख रूप से बिजली, पानी, सड़क, नहरों माइनर में अवैध कुलाबे, अधोमानक कीटनाशकों की बिक्री पर रोक, रासायनिक खाद के साथ लगेज और नैनो यूरिया और एनपीके जबरदस्ती दिए जाने के साथ ही खैर अनाज मंडी में टीन शेड को व्यापारियों द्वारा कब्जाए जाने, केसीसी के लिए बंधक रखी भूमि को लोन जमा करने के उपरांत आसानी से बंधक मुक्त न किए जाने इत्यादि के बिंदु रहे।


डीएम ने किसानों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का हर सम्भव निदान कराया जाएगा। किसान बन्धुओं ने कहा कि इस समय धान की खेती के चलते सिंचाई के लिए पानी की आवश्यकता है और माइनर सूखे पड़े हैं। उन्होंने बताया कि जेवर रजवाहे से 32 माइनर हैं, अब तक रजवाहे में पानी नहीं आया है। अधिशासी अभियंता सिंचाई राजेन्द्र कुमार ने बताया कि मांट ब्रांच को 10 दिन देर से पानी मिला है, अब वह पूरी क्षमता से चल रही है सिंचाई के लिए जल्द पानी उपलब्ध होगा। डीएम ने अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया कि राजस्व विभाग को वैध कुलाबों की सूची उपलब्ध कराएं। अवैध कुलाबों का चिन्हांकन कर बन्द कराने के साथ ही सींचपाल की जिम्मेदारी तय की जाए। उन्होंने एक्सईएन एवं जेई को निर्देशित किया कि वह क्षेत्र में निकल कर किसानों की समस्याओं का समाधान करें। इसी प्रकार से विद्युत विभाग को निर्देशित किया गया कि वह किसानों की समस्याओं को समझें। ट्रिपिंग की समस्या का स्थायी समाधान निकालें। नए विद्युत संयोजन के लिए ट्रांसफ़सर की जल्द से जल्द आपूर्ति सुनिश्चित कराएं। सामग्री की आपूर्ति में विलम्ब के संबंध में एमडी विद्युत कारपोरेशन को उनके स्तर से भी पत्र भिजवाएं। निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराएं ताकि किसान खेतों में सिंचाई कर सकें।



किसानों की मांग पर डीएम ने विद्युत विभाग को निर्देशित किया कि आए दिन घटित होने वाली समस्याओं से निजात के लिए जर्जर तारों का चिन्हांकन करते हुए बदलवाया जाए। हाई टेंशन विद्युत लाइन के नीचे सुरक्षा जाल लगाया जाए। इसके साथ ही बिजली से यदि कोई अप्रिय घटना घटित होती है तो सक्षम विद्युत अधिकारी मौके पर अवश्य पहुंचें। किसानों ने गोंडा-अलीगढ़ मार्ग 8 किलोमीटर लम्बाई में जीर्ण शीर्ण होने की शिकायत की। जिस पर डीएम ने जाँच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।


अधोमानक कीटनाशकों की बिक्री के मामले में पीपीओ को निर्देशित किया कि वह छापामार कार्यवाई कर दुकानों की जांच करें। जिला कृषि अधिकारी धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि जिले में रासायनिक उर्वरकों की कमी नहीं है। इस दौरान उन्होंने एनपीके और नैनो यूरिया के फायदे भी किसानों को समझाए। खैर अनाज मंडी में टीन शेडों पर व्यापारियों द्वारा कब्जा किए जाने की शिकायत पर डीएम ने एसडीएम खैर को निर्देशित किया कि किसान हित में समस्या का समाधान कराएं। केसीसी निर्माण के लिए बंधक रखी भूमि को ऋण जमा करने के उपरांत सरलता से भार मुक्त किए जाने के लिए बैंक द्वारा दी गई धनराशि जमा होने जाने का प्रमाण पत्र लेने का डाटा जिला कृषि अधिकारी को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए ताकि तहसील के माध्यम से भूमि को भार मुक्त कराया जा सके।


बैठक में किसान नेता सुन्दर सिंह बालियान, अरविन्द सिंह, विमल तौमर, अनिल तालान, सत्यवीर सिंह सत्तो काफी संख्या किसान बन्धु एवं एडीएम ई पंकज कुमार, उप निदेशक कृषि यशराज सिंह सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)