अलीगढ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़: पुलिस कफ़्तान ने शनिवार को जिले के आठ थाने के प्रभारी को बदल दिया है, हरदुआगंज में लोधा से विपिन कुमार को भेजा गया है| जबकि आईजीआरएस प्रभारी शिशुपाल को टप्पल कोतवाली का प्रभारी बनाया गया है| अपराध थाने से राजवीर सिंह को लोधा, देहलीगेट से नरेंद्र कुमार को अकराबाद , जबकि टप्पल से सत्यवीर सिंह को महुआखेड़ा का प्रभारी बनाया गया है| रविंद्र कुमार को सिविल लाइन से देहलीगेट और सिविल लाइन प्रभारी राजीव कुमार को चंडौस का थाना प्रभारी बनाया गया है| दिनेश कुमार को पुलिस लाइन से सिविल लाइन का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है|
लखनऊ :यूपी में 11 पीपीएस अफसरों के ट्रांसफर
कृष्ण गोपाल सिंह सीओ महाकुंभ मेला प्रयागराज
वरुण कुमार सिंह सीओ अलीगढ़ बनाए गए
गिरजा शंकर त्रिपाठी सीओ सीओ बुलंदशहर
अर्चना सिंह सीओ जालौन बनाई गईं
अंजनी कुमार चतुर्वेदी सीओ बिजनौर बने
अनुरुद्ध कुमार सिंह मंडलाधिकारी जनपद अयोध्या
राजीव सिसोदिया सीओ चंदौली बनाए गए
प्रद्युमन कुमार सिंह सीओ बहराइच बनाए गए
अंशुमान मिश्रा सीओ महाकुंभ मेला प्रयागराज बने
विवेक जावला सीओ मिर्जापुर बनाए गए
प्रेम कुमार थापा सीओ इटावा बनाए गए