भर दो झोली मेरी साई बाबा, मैं न जाऊंगा दर से खाली...
*गुरु पूर्णिमा पर साई मंदिर सरसौल पर हुआ भव्य कार्यक्रम
*साई पालकी यात्रा में दिखा भक्तों का उत्साह
अलीगढ मीडिया डिजिटल,अलीगढ़, 25 जुलाई। सिद्धपीठ मन्दिर श्री साई बाबा सारसौल, जीटी रोड अलीगढ़ पर गुरू पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन गुरूवार को किया गया। भव्य फूल बंगले से सजे मंदिर में भक्तों का सैलाब बाबा के दर्शनों के लिए उमड़ पड़ा। गर्मी की उमस को कम करने के लिए व्यापक इंतजाम किए गए थे। भक्तों का उत्साह गर्मी पर भारी पड़ता दिख रहा था। दिन भर सैंकड़ों की संख्या में भक्त बाबा की जय-जयकार करते रहे।
भक्तों ने पूर्ण विधि विधान से बाबा की पूजा अर्चना कर मन्नते मांगी व सायं 5 बजे से विशाल साई भजन संध्या श्री साई राम भजन मण्डल के अमित उपाध्याय, राजीव उपाध्याय व संदीप नक्षत्र ने बाबा की शान मे एक से बड कर एक भजन प्रस्तुत किए। ‘शिरडी वाले साई बाबा आया है तेरे दर पर सवाली..., बाबा मेरी रक्षा करना..., भर दो झोली मेरी साई बाबा लौटकर मै न जाऊंगा खाली..., कब्बाली सुनकर भक्त ताली बजाकर झूमने लगे। बाबा का भण्डारा प्रसाद पूरे दिन चलता रहा।
उक्त जानकारी देते हुए मंदिर समिति के अध्यक्ष धर्म प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि गुरुवार की प्रातः बेला में बाबा का मंगल स्नान (दुग्धाभिषेक) 108 लीटर दूध से भक्तों द्वारा सम्पन्न किया गया। बाबा की द्वारिकामाई में श्री सच्चरित्र का पाठ व 108 नामावली का हवन सम्पन्न हुआ तथा भक्तों के उत्साह के बीच बाबा की पालकी शोभा यात्रा निकाली गई।
कार्यक्रम को सफल बनाने में सचिव राजकुमार गुप्ता, रमेश चन्द्र अग्रवाल,रमन गोयल, रवि प्रकाश अग्रवाल, राजा राजानी, प्रमोद गुप्ता,मोहित वार्ष्णेय,पंकज धीरज , विष्णु कुमार बंटी ,,ओमेन्द्र माहेश्वरी, संदीप सागर,अनिरूद्ध अग्रवाल, राकेश बतरा, प्रदीप अग्रवाल, गिरीश गोविल व अन्य का सहयोग रहा।