#iglas: मंगलायतन विश्वविद्यालय में पीएचडी कोर्स वर्क की परीक्षाएं शुरू

Chanchal Varma
0

अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, ब्यूरो, अलीगढ|  मंगलायतन विश्वविद्यालय में पीएचडी कोर्स वर्क 2023-24 की परीक्षाओं की शुरुआत हो गई है। परीक्षाएं शुक्रवार तक चलेंगी। परीक्षा में अंग्रेजी, राजनीति शास्त्र, वाणिज्य एवं प्रबंधन, हिंदी, जीव विज्ञान, गणित, रसायन विज्ञान, विधि, शिक्षा आदि विषयों से संबंधित 148 शोधार्थी शामिल हुए। इस परीक्षा का उद्देश्य शोधार्थियों की शोध संबंधी क्षमताओं का मूल्यांकन करना है।

परीक्षा नियंत्रक प्रो. दिनेश शर्मा, डीन रिसर्च प्रो. रविकांत, विभागाध्यक्ष प्रो. अशोक पुरोहित ने परीक्षा के दौरान कक्षों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों को ही गाइड आवंटित होंगे। शीघ्र ही पीएचडी के नए बैच में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा की तिथि भी घोषित की जाएगी। डीन रिसर्च ने बताया कि  परीक्षण प्रक्रिया का उद्देश्य यह भी है कि शोधार्थी अपने विषय में आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ सकें और उत्कृष्ट शोध कार्य करने के लिए तैयार हो सकें। इस अवसर पर प्रो. अनुराग शाक्य, असिस्टेंट रजिस्ट्रार रिसर्च डा. रामकुमार पाठक आदि थे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)