04 अगस्त तक इच्छुक युवा वेबसाइट www.scvtup.in पर करें ऑनलाइन आवेदन
अलीगढ मीडिया डिजिटल, aligarh: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं को तकनीकी रूप से दक्ष बनाने को लेकर ’’आईटीआई चलो अभियान’’ आरम्भ किया गया है। इसके तहत शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों को विभिन्न व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में प्रशिक्षित कर योग्यता के अनुसार रोजगार से जोड़ा जाएगा, ताकि परिवार के भरण पोषण के लिए युवाओं को इधर-उधर भटकना न पड़े। 04 अगस्त तक ऐसे शिक्षित युवक-युवतियां आईटीआई में प्रवेश के लिए वेबसाइट www.scvtup.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
उक्त उद्गार डीसी मनरेगा दीनदयाल वर्मा ने व्यक्त किये, वह विकास भवन सभागार में जिले के खण्ड विकास अधिकारियों समेत अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ ’’आईटीआई चलो अभियान’’ की सफलता के लिए बैठक कर रहे थे। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारियों, एडीओ पंचायत एवं अन्य अधिकारियों को निर्देशित किया कि ब्लॉक एवं ग्राम स्तर पर आयोजित चौपालों के माध्यम से वृहद प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाए ताकि अधिक से अधिक शिक्षित युवा तकनीकी रूप से कुशल एवं दक्ष हो सकें।
प्रधानाचार्य आईटीआई राजेश गौतम ने बताया कि राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में शिक्षित युवाओं को तकनीकी रूप से कुशल एवं दक्ष बनाने के लिए ’’आईटीआई चलो अभियान’’ संचालित किया जा रहा है। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए 04 अगस्त अंतिम निथि नियत की गयी है। शिक्षित बेरोजगारों को उनकी योग्यता के अनुरूप अलग-अलग व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जाएगा। इन युवाओं को प्रशिक्षण देकर सिर्फ प्रमाण पत्र ही नहीं बल्कि उच्च संस्थानों में अप्रैटिसशिप के साथ प्लेसमेंट कराते हुए नौकरियों से भी जोड़ा जाएगा, ताकि युवा आर्थिक तौर पर स्वाबलम्बी बन सकें। उन्होंने बताया कि 03 शासकीय एवं 67 निज क्षेत्र में आईटीआई संचालित हैं। आईटीआई में प्रवेश के लिए कक्षा 08 एवं हाईस्कूल उत्तीर्ण विद्यार्थी प्रवेश के लिए परिषद की वेबसाइट पर ऑनलाइन फार्म भर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि कक्षा 08 उत्तीर्ण अभ्यर्थी के दो वर्षीय आईटीआई उत्तीर्ण करने पर कक्षा 10 के समकक्ष एवं कक्षा 10 उत्तीर्ण अभ्यर्थी के दो वर्षीय आईटीआई उत्तीर्ण करने पर कक्षा 12 के समकक्ष होगा जबकि अभ्यर्थी व्यक्तिगत रूप से हिन्दी विषय की परीक्षा उत्तीर्ण कर ले। इसके साथ ही आईटीआई उत्तीर्ण युवा यदि यूपी पॉलिटैक्निक में प्रवेश के लिए अर्ह पाए जाते हैं तो उन्हें संबंधित डिप्लोमा पाठ्यक्रम के द्वितीय वर्ष में सीधे प्रवेश मिलेगा। इस प्रकार अभ्यर्थी को उच्च शिक्षा एवं रोजगार के अधिक अवसर सुलभ होंगे।
कक्षा 08वीं पास के लिए पाठ्यक्रम
कक्षा 08 उत्तीर्ण युवा वेल्डर, प्लम्बर, शीट मेटल वर्कर, स्विंग टेक्नोलॉजी, एम्ब्रायडरी, वायरमैन, ड्रेस मेकिंग में प्रवेश ले सकते हैं।
कक्षा 08वीं पास के लिए पाठ्यक्रम:
हाईस्कूल उत्तीर्ण युवा इलैक्ट्रीशियन, फिटर, टर्नर, मशीनिष्ट, मैकेनिक मोटर व्हीकल, मैकेनिक आरएसी, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, ड्राफ्टमैन मैकेनिकल, मैकेनिक डीजल इंजन, टूल एंड डाई मेकर (डाई एंड मौल्ड्स), स्टेनोग्राफर हिंदी, स्टेनोग्राफर अंग्रेजी, प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर, कॉस्मेटोलोजी, फाउंड्रीमेन, कोपा, मैकेनिक ट्रैक्टर, इंस्ट्रूमेंट
...