पुरोहित के साथ अन्य लोगों को बंधक बनाकर काटे कमरों के ताले, 3 दिन में भी मुक़दमा नहीं

Aligarh Media Desk
0

 

आर्य समाज मंदिर के पदाधिकारियों ने डीएम व एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार,पुलिस ने नहीं लिखी तीन दिन में भी रिपोर्ट

अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ। थाना गांधीपार्क क्षेत्र के अचल ताल स्थित आर्य समाज मंदिर परिसर में दैनिक कार्यक्रम की समाप्ति के समय लगभग 20-25 असमाजिक लोग हथौड़ा, छैनी, बिजली के कटरों आदि सहित आर्य समाज परिसर में अन्दर घुस आये और वहाँ उपस्थित संस्था के कार्यालय प्रभारी व आर्य सह पुरोहित आर्य आशीष शर्मा को 5-6 लोगों ने बन्धक बना लिया और उनके साथ अभद्र व्यवहार व जान से मारने की धौंस दी। साथ ही शेष संस्था परिसर के ताले व चोर तालों को बिजली के कटरों से काटते रहे और जब उन्होंने सभी ताले काट दिये तथा वहाँ रखे सामान को खुर्द बुर्द कर दिया। इस घटना की जानकारी आर्य समाज मंदिर परिसर के मंत्री विजय खण्ड़ेलवाल ने दी। मंत्री ने बताया कि तीन दिन बीत जाने के बादर भी स्थानीय पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही दबंगों के खिलाफ नहीं की है और नहीं घटना की रिपोर्ट ही दर्ज की है। आर्य समाज मंदिर के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी और एसएसपी से दबंगों के खिलाफ कार्यवाही करने के लिये स्िानीय पुलिस को निर्देश देने की मांग की है|

मंत्री विजय खण्ड़ेलवाल ने बताया कि तभी बंधन से मुक्त किया। तत्पश्चात् उक्त आशीष शर्मा की पत्नी लक्ष्मी शर्मा ने फोन द्वारा कमैटी के लोगों को अवगत कराया। इस घटना की सूचना फोन से प्राप्त सूचना के आधार पर संस्था के मुख्य संरक्षक व पूर्व प्रधान/प्रशासक व मंत्री राजेन्द्र पथिक द्वारा अपने निवास से थाना गांधी पार्क के प्रभारी निरीक्षक को घटना क्रम के विषय में अवगत कराया, उन्होंने टालम टूल कर दिया और मौके पर भी नहीं पहुँचे। संस्था के कुछ पदाधिकारी मौके पर घटना घटित होने के काफी देर के पश्चात् पहुँचे तभी अचल ताल पुलिस चौकी के सब इंस्पेक्टर मुकुल पॅवार आये उनको सभी घटनाक्रम की जानकारी दी, तथा सी०सी०टी०वी० कैमरों से सेव वीडियो को दिखा। तभी उक्त अरोपी परिसर से खिसकने लगे।  शिकायत करने वालों में राजेन्द्र पथिक,सोमेश शिवाकंर, विजय खण्ड़ेलवाल,आशीष शर्मा आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)