SIB टीम की कासिमपुर के भट्टों पर बड़ी कार्यवाही, 16 लाख रुपए की ईंट सीज, भट्टा संचालक को नोटिस

 गजेंद्र कुमार, रिपोर्टर
0

 

गजेंद्र कुमार,अलीगढ़ मीडिया ब्यूरों,अलीगढ| अलीगढ़ के हरदुआगंज इलाके के कासिमपुर में राज्य वस्तु व सेवाकर(जीएसटी) विभाग की एसआइबी की टीम ने रविवार को ईंट भट्टों पर बडीं कार्यवाही की। भट्टों पर ईंट की बिक्री के सापेक्ष कम टर्नओवर दिखाने की खामियां पाई गई। अनियमितता पाए जाने पर टीम द्वारा ईंट की बिक्री से संबंधित कागजात जब्त किए गए और भट्टे की 16 लाख रुपए कीमत की ईंटों को सीज किया गया, इसके साथ ही भट्ठा संचालक को नोटिस भी दिया गया है। 

16 लाख रुपए कीमत की ईंट सीज

बिक्री से संब्ंधित कागजात भी किए जब्त

भट्टा संचालक को जारी किया गया नोटिस

असिस्टेंट कमिश्नर शिवकुमार सिंह ने बताया कि कासिमपुर के चौहान ईंट उद्योग का बिक्री के सापेक्ष रिटर्न बहुत ही न के बराबर दाखिल किया जा रहा था। जिसकी जीएसटी की एसआइबी  टीम को गड़बड़ी की आशंका होने पर मौके पर पहुचीं और जांच शुुरु करने के साथ ईंधन की खरीद से संबंधित दस्तावेज मांगे गए तो भट्टा संचालक  दिखा नहीं पाए। इसके बाद बिक्री से संबंधित कागजात जब्त कर लिए गए और साथ ही भट्ठा संचालक को नोटिस जारी कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि अभी इलाके के सभी भट्टों की जांच की जाएगी।अगर उनमें भी ऐसी ही अनियमितताएं पाई जाती हैं, तो उन पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।जांच टीम में सीटीओ एमपी सिंह भी शामिल रहें।

(फाइल फोटो)... 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)