ALIGARH MEDIA DIGITALअलीगढ- अलीगढ मुस्लिम विश्व विद्यालय में सोमवार को पीएचडी कर रहे छात्र-छात्राओं ने अमुवि इंतजामिया के खिलाफ चार सूत्रीय मांगो को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. कई घंटो तक छात्र-छात्रायें कुलपति के सामने सामूहिक रूप से अपनी बात रखने की जिद पर अड़े रहे. लेकिन कुलपति छात्रों ने बातचीत करने नहीं पहुंचे. जिससे गुस्साई छात्राओं ने भीषण गर्मी में छाता तनकर बैठ गयी.
.... ये है छात्रों की चार सूत्रीय मांग
छात्रों की मांग थी कि अमुवि प्रशासन ने २०१३ में शोध छात्रों को तीन साल हॉस्टल के रहने दिए जाने का फरमान जारी किया था, उसे बढ़ाकर पांच साल किया जाये. क्योकि पीएचडी सम्मिट करने की अधिकतम अवधि पांच साल है इसलिए इसे पांच साल की जाये. यूजीसी फेलोशिप को भी पांच साल तक दिया जाये. वहीं पीएचडी शोध छात्र छात्राओं को उसी हॉस्टल और रूम में रहने दिया जाये जो उसे आवंटित किया गया था. और समर वैकेशन में छात्र को हॉस्टल खाली नहीं कराया जाये. वहीं नए आदेश जिसमे कहा है कि नए छात्र को रूम आवंटित नहीं किया जायेगा, को भी वापिस लिया जाये.
..... उग्र आंदोलन की धमकी
छात्रों का कहना है कि अमुवि इंतजामिया इन सभी गलत आदेशों को वापस लिया जाये. छात्रों ने चेतावनी दी है कि अगर छात्रों की मांगे नहीं मांगी गयी तो विरोध और तेज होगा. छात्र नेता अफाक अहमद ने कहा है कि अगर अमुवि इंतजामिया छात्रों की जायज मांगो को नहीं मनेगी तो आंदोलन और उग्र होगा.