दबंगों लोगों ने किया दुकान पर कब्जा, पीड़ित सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने को मजबूर

 गजेंद्र कुमार, रिपोर्टर
0

 


गजेंद्र कुमार, अलीगढ़ मीडिया ब्यूरों- दबंग लोगों द्वारा दुकान को अपना बताकर कब्जा करने की साजिश से पीड़ित ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है। 


अलीगढ़ के थाना गांधी पार्क के अशोकनगर के निवासी पुष्पेंद्र के पिता स्व. नंद लाल सपड़ा के नाम से अचल के पास एक दुकान मौजूद है जिसे वह कई वर्षों से उसमें आटा चक्की लगाकर चला रहे हैं लेकिन कुछ दिनों से दबंग मुरारी नाम के व्यक्ति वह उसके सहयोगियों द्वारा उक्त दुकान को अपना बताकर कब्जा करना चाहते हैं। जिसकी शिकायत पीड़ित द्वारा पहले कई बार की जा चुकी है। लेकिन इससे उसे कोई राहत नहीं मिली। इसके बाद बुधवार को पीड़ित फिर से एसएसपी से न्याय की गुहार लगाते हुए एक प्रार्थना पत्र दिया है। वहीं पीड़ित का आरोप है। कि दबंग मुरारी ने पुलिस से सांठगाँठ कर उसे दुकान न खोलने पर मजबूर कर दिया है उनका कहना है कि अगर उन्हें न्याय नहीं मिला, तो वह कोई गलत कदम उठाने को मजबूर हो जाएंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)