विभागीय नोडल अधिकारी निवेशकों से समन्वय कर समस्याओं का कराएं निस्तारण
अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ: जिलाधिकारी विशाख जी0 की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में बुधवार को जिला स्तरीय निवेश प्रस्ताव क्रियान्वयन समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक में निवेश प्रस्ताव के क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं पर विचार किया गया। बैठक का संचालन करते हुए संयुक्त आयुक्त उद्योग बीरेन्द्र कुमार ने अवगत कराया कि ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के दौरान जिले में 495 निवेश प्रस्ताव के माध्यम से 55 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए थे। उन्होंने बताया कि माह फरवरी 2024 में आयोजित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में ऐसे 268 निवेशक जिनके पास भूमि उपलब्ध है, के प्रस्ताव रखे गये जिसके माध्यम से जिले में 10850 करोड़ रूपये का निवेश प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि 268 प्रस्ताव में से वर्तमान में 132 प्रस्ताव व्यावसायिक उत्पादन की स्थिति में आ चुके हैं जिनमें लगभग 3500 करोड़ का निवेश किया गया है।
जिलाधिकारी ने जिले के निवेशकों से वार्ता करते हुए निवेश प्रस्ताव से संबंधित समस्त नोडल विभागों को यह निर्देश दिए कि वह अपने विभाग से संबंधित प्रत्येक निवेशक से स्वयं वार्ता करें एवं उनको आ रही समस्याओं से अवगत कराया जाए। एलाना संस, अल अमार फ्रोजन फूड्स के प्रकरण तहसील एवं विकास प्राधिकरण के स्तर पर और कुछ प्रस्ताव बैंक के स्तर पर लंबित पाए जाने पर डीएम ने निर्देशित किया कि जिन विभागों के स्तर पर निवेशकों के प्रकरण लंबित हैं वह एक सप्ताह में समस्याओं व आवेदन पत्रों का निस्तारण सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने आगामी सप्ताह में पुनः समीक्षा बैठक आयोजित कराने के भी निर्देश दिये।
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज कुमार, मुख्य अग्नि शमन अधिकारी, क्षेत्रीय अधिकारी उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, सहायक निदेशक सूचना सहित अन्य विभागों के नोडल अधिकारी समेत 40 से अधिक निवेशक उपस्थित रहे।