भाजपा नेता तिलक राज यादव ने किया रसिया दंगल का शुभारम्भ, दर्शकों ने खूब बजायी तालियां

Aligarh Media Desk
0

अलीगढ मीडिया डिजिटल, हरदुआगंज: श्रावण मास के मेले श्री जागेश्वर महाराज मंदिर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष बीती रात सोमवार को रक्षाबंधन के पावन पर्व पर रसियों दंगल का रंगारंग प्रोग्राम हुआ जिसके मुख्य अतिथि पूर्व अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ भाजपा नेता तिलक राज यादव ने फीता काटकर शुभारंभ किया रसिया दंगल में दर्शकों ने खूब तालियां बटोरी  जिसमें रामवीर हाथरस और सत्तू शर्मा अतरौली के बीच पूरी रात कड़ा मुकाबला हुआ|

ममता ना दिखे अब सत्ता में 

ये कांड हुआ कलकत्ता में

डॉक्टर बनने को ड्यूटी गई 

उसे बेटी की इज्जत लूटी गई ऐसे ही जलेगी गर चिता

 कैसे बेटियों के जिएंगे पिता

मेले में उपस्थित अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार सोनी ,कोडिनेटर अनेकपाल सिंह ,प्रबंधन संदीप सिंह जादौन ,चंद्रशेखर जिला प्रचार आगरा विजेंद्र सिंह चौहान रोदास सिंह चौहान ,अदित्य चौहान, जितेंद्र मोहन जुगनू प्रसाद लज्जाराम सिंह सुभाष कुमार रसिया दंगल संयोजक रविंद्र कुमार शर्मा राहुल राघव धर्मेंद्र चौहान मुकेश पाल सिंह राजेश कुमार बंटी सिंह श्याम शर्मा रतन राजपूत संजय कुमार शिवम हिंदू चांद बाबू अंकित राठौर सत्येंद्र सिंह आदि सभी लोग मोजूद रहे।

(...पत्रकार लाखन सिंह की खास रिपोर्ट)

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)