अलीगढ मीडिया डिजिटल, हरदुआगंज| वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद द्वारा चलाये जा रहे अभियान आपरेशन प्रहार के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक देहात महोदय के निर्देशन में श्रीमान क्षेत्राधिकरी अतरौली महोदय के पर्यवेक्षण में मुझ प्र0नि0 हरदुआगंज के नेतृत्व में वाँछित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी अभियान के तहत वाँछित अभियुक्तगण 1- दिनेश सिह पुत्र रघुवीर सिह निवासी ग्राम नगला आफत ( अलहदादपुर ) थाना हरदुआगंज जिला अलीगढ उम्र -50 वर्ष 2- कायम सिह उर्फ पप्पू पुत्र शेरपाल सिंह निवासी जिरौली डोर थाना लोधा जिला अलीगढ उम्र -45 वर्ष सम्बन्धित मु0अ0स0 -444/24 धारा 109/352/351(2) बीएनएस एवं 3/25 आर्मस एक्ट अभियुक्त गण के द्वारा दिनांक 26/08/24 को समय करीब 10.00 बजे सुबह ग्राम नगला आफत( अलहदादपुर ) मे अपने पडौसी होशियार सिह पुत्र श्री मौहर सिह निवासी ग्राम नगला आफत ( अलहदादपुर ) थाना हरदुआगंज जिला अलीगढ के घर से मोटर साईकिल से डियूटी जाते समय आपसी रंजिश एंव कहासुनी को लेकर मुकदमा वादी पर पहले अभियुक्त दिनेश सिह उपरोक्त के द्वारा जान से मारने की नीयत से फायर किया जिसे वादी बाल बाल बच गया उसके बाद दिनेश के साथी अभियुक्त कायम सिह उर्फ पप्पू के द्वारा पुनः वादी पर जान से मारने की नीयत से फायर किया जिससे भी वादी बाल बाल बच गया वादी के शोर एवं हल्ला मचाने पर वादी के परिजन के आने पर अभियुक्तगण छत से कूदकर खेतो से होकर भाग जाने सम्बन्ध मे वादी के द्वारा उक्त अभियोग पंजीकृत कराया था । जिसकी विवेचना उ0नि0 श्री उमेश चन्द्र शर्मा प्रभारी चौकी जलाली के सुपुर्द की गयी । अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु उच्चाधिकारीगण के निर्देशन मे थाना स्थानीय से 02 टीम का गठन किया गया । दिनांक 26/08/2024 को मुखबिर की सूचना पर दोनो अभियुक्तगण को ग्राम महमूदपुर बम्बा की पटरी के किनारे स्थित पीपल के पेड के पास से गिरफ्तार किया गया अभियुक्त दिनेश सिह उपरोक्त के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त 01 अदद तमंचा 315 बोर एवं 01 जिन्दा एवं 01 खोखा कारतूस एवं अभियुक्त कायम सिह उर्फ पप्पू उपरोक्त से घटना मे प्रयुक्त 32 बोर तमंचा मय 01 जिन्दा एवं खोखा कारतूस 32 बोर वरामद किया गया । अभियुक्त दिनेश उपरोक्त एक शातिर किस्म का अपराधी है जिसके द्वारा वर्ष 2016 मे माननींय पूर्व विधायक बरौली श्री मुनीश गौड की हत्या करने की सुपारी लेकर उन पर फायरिंग की गयी थी अभियुक्तगण को बाद विधिक कार्यवाही के माननींय न्यायालय पेश किया जा रहा है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
1- दिनेश सिह पुत्र रघुवीर सिंह निवासी ग्राम नगला आफत थाना हरदुआगंज जिला अलीगढ उम्र -50 वर्ष
2- कायम सिंह उर्फ पप्पू पुत्र शेरपाल सिंह निवासी जिरौली डोर थाना लोधा जिला अलीगढ उम्र -45 वर्ष
वरामदगी की विवरण
अभियुक्त दिनेश सिह उरोक्त से –
01 अदद तमंचा 315 बोर एवं 01 जिन्दा एवं 01 खोखा कारतूस 315 बोर
अभियुक्त कायम सिह उर्फ पप्पू उपरोक्त से -
एक तमंचा 32 बोर मय 01 जिन्दा एवं खोखा कारतूस 32 बोर
आपराधिक इतिहास अभियुक्तगण
अभियुक्त दिनेश सिह उपरोक्त
( एचएस नं0 -93 ए थाना जैथरा जिला एटा )
1- मु0अ0स0- 444/24 धारा 109/352/351(2) बीएनएस व 3/25 आर्मस एक्ट थाना हरदुआगंज अलीगढ
2- मु0अ0स0 – 161/97 धारा 3 यूपी गुण्डा अधि0 थाना जैथरा जिला एटा
3-मु0अ0स0 -63/90 धारा 307 भादवि थाना जैथरा जिला एटा
4- मु0अ0स0-145/90 धारा 380 भादवि थाना जैथरा जिला एटा
5-मु0अ0स0- 167/91 धारा 147/448/307 /364 भादवि थाना जैथरा जिला एटा
6- मु0अ0स0-57/95 धारा 302/201 भादवि थाना जैथरा जिला एटा
7- मु0अ0स0- 12/96 धारा 302 भादवि थाना जैथरा जिला एटा
8- मु0अ0स0-80/96 धारा 2/3 गैग0 एक्ट थाना जैथरा जिला एटा
9-मु0अ0स0-161/97 धारा 3 यूपी गुण्डा अधि0 थाना जैथरा जिला एटा
10- मु0अ0स0 -316/01 धारा 504/506 भादवि थाना जैथरा जिला एटा
11- मु0अ0स0- 50/02 धारा 3 यूपी गुण्डा अधि03- मु0अ0स0 -316/01 धारा 504/506 भादवि थाना जैथरा जिला एटा
12- मु0अ0स0 – 40/21 धारा 120 बी /342/364ए भादवि थाना अकराबाद जिला अलीगढ
13- मु0अ0स0 – 42/21 धारा 3/25 आर्मस एक्ट थाना अकराबाद जिला अलीगढ
14- मु0अ0स0 – 559/16 धारा 120बी /147/148/149/307 भादवि थाना क्वार्सी अलीगढ
15- मु0अ0स0 – 745/16 धारा 3/25 आर्मस एक्ट -
अभियुक्त कायम सिह उर्फ पप्पू उपरोक्त
1- मु0अ0स0- 444/24 धारा 109/352/351(2) बीएनएस व 3/25 आर्मस एक्ट थाना हरदुआगंज अलीगढ
2- मु0अ0स0 -178/18 धारा 304बी /323/498ए/504/506 भादवि थाना हरदुआगंज अलीगढ
3- मु0अ0स0 -83/24 धारा 323/336/542/506 भादवि थाना लोधा जिला अलीगढ
गिरफ्तार करने वाली टीम
1-प्र0नि0 विपिन कुमार
2. उ0नि0 उमेश चन्द्र शर्मा
3. उ0नि0 अजय कुमार
4. है0कां0 220 जयवीर सिह
5- है0कां0 203 बृजेश कुमार
6- कां0 452 हेप सिह
(...रिपोर्ट :लाखन सिंह, हरदुआगंज )