अलीगढ़ मीडिया डिजटल, अलीगढ: उपायुक्त उद्योग बीरेन्द्र कुमार ने सर्व साधारण को सूचित किया है कि भारत सरकार के गुणवत्ता नियंत्रण आदेश का क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए घटिया एवं गैर आईएसआई हेलमेट निर्माताओं और खुदरा विक्रेताओं के खिलाफ एक विशेष अभियान आरम्भ किया जाना है। आईएसआई के प्रमाणीकरण के बिना निर्मित या बेचा गया कोई भी हैलमेट भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम 2016 के तहत स्पष्ट उल्लघंन और अपराध है। गैर आईएसआई हेलमेट की बिक्री उपभोक्ता संरक्षण के हित में आम आदमी के जीवन की सुरक्षा पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकती है।
उक्त के अनुपालन में उन्होंने बताया है कि जिले के हेलमेट निर्माता एवं विकेता जो बीआईएस सार्टिफिकेट या लाइसेंस के बिना निर्माण एवं विक्रय कर रहे हैं एवं नकली आईएसआई मार्क का उपयोग कर रहे हैं और जिनका लाइसेंस समाप्त या रदद् हो गया है, के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य के लिए पुलिस कार्मिकों को किया गया सम्मानित
अलीगढ़: स्वतंत्रता दिवस 2024 के अवसर पर पुलिस महानिदेशक एवं महानिरीक्षक कारागार द्वारा कारागार की अनुशासन एवं प्रबन्ध व्यवस्था को सतत, सुदृढ़ एवं उत्कृष्ट बनाए जाने के निमित्त किए गए अप्रतिम योगदान के लिए डिप्टी जेलर प्रिय कुमार मिश्र एवं हेड जेल वार्डर रामेन्द्र सिंह पुण्ढीर को कमेन्डेशन डिस्क (गोल्ड) एवं जेल वार्डर आशीष दुबे को कमेन्डेशन डिस्क (सिल्वर) प्रदान कर सम्मानित कियागया है।
उक्त जानकारी वरिष्ठ जेल अधीक्षक बृजेन्द्र कुमार द्वारा दी गयी है।
-------
डीएम तहसील इगलास में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में 17 अगस्त को करेंगे जनसुनवाई
अलीगढ़ : जनता की समस्याओं, शिकायतों को शासन की मंशानुसार एक ही स्थान पर त्वरित गति से निस्तारण करने के उद््देश्य से जनपद की सभी पांच तहसीलों में 17 अगस्त शनिवार को प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 02 बजे तक सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जाएगा।
अपर जिलाधिकारी नगर अमित कुमार भट्ट ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि 17 अगस्त को जिलाधिकारी विशाख जी0 एडीएम प्रशासन पंकज कुमार के साथ तहसील इगलास में, एडीएम वित्त मीनू राणा तहसील अतरौली में एवं अन्य तहसीलों में उप जिलाधिकारी सम्पूर्ण समाधान दिवस में जनसमस्याओं को सुनेंगे। समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण तहसील इगलास में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में प्रतिभाग करेंगे।
----
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन 21 अगस्त को क्वार्सी फार्म परिसर में
अलीगढ़ 16 अगस्त 2024: जिलाधिकारी विशाख जी0 की अध्यक्षता में 21 अगस्त को दोपहर 12 बजे से बहुउद््देशीय किसान कल्याण केन्द्र क्वार्सी फार्म में किसान दिवस का आयोजन किया जाएगा। किसान दिवस में तकनीकी सत्र के साथ-साथ कृषि एवं कृषकों से सम्बन्धित प्राप्त शिकायतों का निस्तारण किया जाएगा।
उप कृषि निदेशक यशराज सिंह ने उक्त जानकारी देते हुए सम्बन्धित अधिकारियों से अनुरोध किया है कि वह पूर्व में प्रेषित शिकायती पत्रों की अनुपालन आख्या समेत निर्धारित समय व स्थान पर किसान दिवस में स्वयं प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।
-------