अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ: श्री राजेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्कूल में अलीगढ़ स्केटिंग क्लासेज के सौजन्य से महाराष्ट्र पुणे ऑल इंडिया स्केटिंग कोच द्वारा आयोजित *उत्तर प्रदेश ,गुजरात महाराष्ट्र आंध्र प्रदेश मध्य प्रदेश राजस्थान* के 28 महानगरों में 610 स्केटिंग खिलाड़ियों ने एक साथ एक समय पर 78 मिनट लगातार स्केटिंग चलकर तीन रिकॉर्ड इनफ्लुएंसर बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड इंडो एशिया रिकॉर्ड आइकॉन एम्बेसडर बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड पूर्ण किया रिकॉर्ड इवेंट के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश स्केटिंग खो-खो संघ के अध्यक्ष पूर्व विधायक विवेक बंसल, विशिष्ट अतिथि जिला ओलंपिक संघ के महासचिव मजहर उल कमर और जिला स्केटिंग खो-खो संघ की महासचिव डॉ नीलम पाराशर ने रिकॉर्ड इवेंट को हरी झंडी देकर शुभारंभ किया।
स्कूल के प्रिंसिपल डॉ आई पी दुबे और कंचन दुबे ने सभी अतिथियों को बुके देकर स्वागत किया। मुख्य अतिथि विवेक बंसल ने कहा आज अलीगढ़ में बड़े हर्ष की बात है आज अलीगढ़ के स्केटिंग खिलाड़ी अलीगढ़ में 78 मिनट लगातार स्केटिंग चला कर रिकॉर्ड बना रहे हैं। खिलाड़ियों को हमेशा ऊर्जावान रहना चाहिए और नई पीढ़ी को मोबाइल से भी दूर रहने की अपील करता हूं वह अपने समय को पढ़ाई और खेल में लगाए। तभी भारतवर्ष की नई पीढ़ी देश को तरक्की के मार्ग पर ले जाएगी। ओलंपिक संघ के महासचिव मजहर उल कमर ने रिकॉर्ड पूर्ण करने पर सभी खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई दी और मेडल पहनकर सम्मानित किया।
स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ आई पी दुवे जी ने बताया कि ये हमारे स्कूल के लिए गर्व की बात है जो इस प्रकार का स्केटिंग प्रतियोगोता हो रही है सभी को बधाई देता हूं।रिकॉर्ड इवेंट में ऑफिशल शेफाली कपूर रिंकू दीक्षित ,रवि कुमार ,नरेश राजपूत,वंशिका चौहान थे।
रिकॉर्ड इवेंट का संचालन सचिव प्रदीप रावत ने किया। प्रदीप रावत ने कहा रिकॉर्ड इवेंट में 45 खिलाड़ियों ने प्रतिभा किया जिसमें श्रेष्ठ श्रीवास्तव ,कल्याणी, आदित्य ठाकुर,वंश भारद्वाज, हर्ष गुप्ता, प्रणव सिंह,कुशाग्र किशोर,लकी सेंगर, अर्जुन सिंह, ओम सिंह, वान्या गोयल, प्रखर शुक्ला, तनिक दीक्षित, हिमांशु धनगर, योग कुमार, दीपाक्ष वार्ष्णेय, अवनीत कुमार, कुनाल, समृद्ध, राघव भारद्वाज, विधान प्रताप सिंह, ओजस शर्मा, अथर्व भारद्वाज, अधिराज सिंह, काव्या शर्मा, दिव्यांश शर्मा, जयंत शर्मा, दिव्यांशी अग्रवाल, शिवा जादौन ,लिवाग गुप्ता, सुधांशु वर्मा, मेधावनी तोमर, हार्दिक राज सिंह, रूबल वार्ष्णेय, नक्श मिश्रा, मानस सक्सेना, केशव तोमर,शिवम कुमार, कनिष्क गुप्ता, अतिक्ष वार्ष्णेय, शब्द गौर, श्रेया सिंह, पार्थ आहूजा, नवलेश कुमारी, भव्य प्रताप सिंह ने लगातार 78 मिनट चला कर रिकॉर्ड पूर्ण किया।