NASA के वैज्ञानिकों ने कहा, "सुनीता विलियम्स फरवरी 2025 में पृथ्वी पर लौटेंगी"

Aligarh Media Desk
0


अलीगढ मीडिया डिजिटल, ब्यूरो,अमेरिका/नासा|सुनीता विलियम्स और उनके साथी अंतरिक्ष से फरवरी 2025 से पहले नहीं लौट आयेंगे। वो आईएसएस में फंस गए हैं। उन्होंने 5 जून को अंतरिक्ष के लिए अपनी उड़ान भरी थी और उन्हें 8 दिनों बाद वापस आना था। 


लेकिन अब तक उनकी वापसी नहीं हो पाई है. जिस अंतरिक्ष यान से वह लोग अंतरिक्ष में गए थे, उसमें हीलियम के लीक होने और थ्रसर में खराबी आने से उनकी वापसी में देर होती जा रही है. अब NASA का आज बयान आया है। NASA के वैज्ञानिकों ने कहा कि सुनीता विलियम्स फरवरी 2025 में पृथ्वी पर लौटेंगी। 


एलोन मस्क के स्पेस X के ड्रैगन की स्पेस क्राफ्ट से उनकी वापसी के आसार हैं। नासा के पास अपना कोई बैकअप इंतजाम नहीं है और वो एलन मस्क के भरोसे हैं। दोनो अंतरिक्ष यात्री फिलहाल ठीक हैं और उनके पास खाने पीने का पर्याप्त समान और ऑक्सीजन है। 

लेकिन स्पेस एक्सप्लोरेशन के बड़े बड़े दावे करने वाली नासा आईएसएस तक पर कोई बैकअप प्लान नहीं बना पाई ये उनकी विफलता और मानव जीवन को रिस्क में डाल दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)