नकली दवा बिक्री की शिकायत पर जट्टारी में की गई छापामार कार्रवाई

Aligarh Media Desk
0

दो मेडिकल स्टोर से नमूने संग्रहीत कर भेजे प्रयोगशाला

अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, टप्पल: सहायक आयुक्त औषधि अलीगढ़ मंडल अलीगढ एजाज अहमद व औषधि निरीक्षक अलीगढ़ दीपक लोधी द्वारा शुक्रवार को नकली औषधीयों की बिक्री के संबंध में ऑनलाइन प्राप्त हुई शिकायत के क्रम में कस्बा जट्टारी स्थित वंदना मेडिकल स्टोर व जनता मेडिकल स्टोर पर छापामार कार्रवाई की गई।

 कार्रवाई के दौरान वंदना मेडिकल स्टोर से चार दवाओं के नमूने व जनता मेडिकल स्टोर से दो दवाओं के नमूने जाँच के लिए सील मोहर कर संग्रहित किये गए, जिन्हे जाँच हेतु जन विश्लेशक प्रयोगशाला भेजा गया है। जाँच रिपोर्ट प्राप्त होने पर औषधि अधिनियम की सुसंगत धाराओं मे कार्यवाही की जाएगी व फर्म पर पायी गयी अन्य कमियों के लिए विस्तृत जाँच आख्या सहायक आयुक्त औषधि को प्रेषित की गयी है, जिसमें की अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।


-----

परिवार न्यायालय की पहल पर पति-पत्नी में हुआ समझौता

अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ : मा0 प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय मनोज कुमार अग्रवाल की अदालत में वादिया ने अपना व अपनी नाबालिक दो पुत्री उम्र लगभग 7 वर्ष व 2 वर्ष के लिए भरण पोषण वाद प्रस्तुत किया। वादिया की उम्र लगभग 30 वर्ष है एवं थाना बन्नादेवी क्षेत्र की रहने वाली है। वादिया की शादी विपक्षी पति के साथ 20 जून 2014 को हुई है। विपक्षि पति की उम्र लगभग 30 वर्ष है एवं थाना अकरावाद क्षेत्र का रहने वाला है। वादिया को विपक्षी व उसके परिजनों ने अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर जिसमें दो लाख नगद व दो भैंस की मांग की गई। दहेज की मांग पूरी न करने पर वादिया को तंग व परेशान किया गया। दहेज की खातिर प्रताडित किया गया और मारपीट की गई। 22 मार्च 2024 को घर से निकाल दिया। वादिया ने सारी बातें अपने मायके में आकर बताई और 9 मई 2024 को भरण-पोषण वाद दायर किया। 

विपक्षि पति पत्रावली पर उपस्थित आया। पत्रावली सुनवाई के लिए अपर प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय द्वितीय ज्ञानेंद्र सिंह की अदालत में प्रस्तुत हुई। कोर्ट ने पत्रावली काउंसलिंग के लिए भेजी। काउंसलिंग में कई तारीख काउंसलिंग हुई। काफी समझाया गया पति-पत्नी साथ-साथ रहने को राजी हुए और मय नाबालिक दोनों पुत्री के कोर्ट से ले जाकर वादिया को उस के मायके से विपक्षी पति लेकर अपने घर चला गया और हंसी-खुशी जीवन यापन करने के लिए सहमत हुए।                                         

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)