मा0 मुख्यमंत्री जी ने जिले के विकास कार्यों, निर्माणाधीन परियोजनाओं एवं विकास कार्यों की समीक्षा
राजा महेन्द्र प्रताप सिंह विवि का हैण्डओवर लेने के दिए निर्देश
विभिन्न माध्यमों से प्राप्त शिकायतों, समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण समाधान किया जाए
कानून व्यवस्था से खिलबाड़ करने वालों से सख्ती से निपटा जाए*
डीएम ने जिले के विकास कार्यों का प्रस्तुत किया लेखा-जोखा
अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, खैर/अलीगढ: प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी की अध्यक्षता में जिले के विकास कार्यों, निर्माणाधीन परियोनाओं एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक का आयोजन गुरुकुल पब्लिक स्कूल में किया गया। उन्होंने कहा कि जिलेे का विकास, कानून व्यवस्था एवं जन शिकायत निस्तारण सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। उन्होंने प्रभारी मंत्री, जनप्रतिनिधियों एवं जिला व पुलिस प्रशासन की अच्छे एवं सफल आयोजन के लिए भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि जिला प्रभारी मंत्री, कमिश्नर एवं डीएम स्तर पर जनप्रतिनिधियों के साथ समय-समय पर विकास कार्यों की समीक्षा होती रहनी चाहिए। जिले के विकास के लिए आपसी समन्वय व सामंजस्य का होना अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि विभिन्न माध्यमों से प्राप्त शिकायतों, समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण समाधान किया जाए। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि यदि आपसी समन्वय व सामंजस्य बेहतर होता है तो बहुत सारे कार्य एवं समस्याओं का निस्तारण स्थानीय स्तर पर ही संभव हो जाता है। उन्होंने जिले की लंबित परियोजनाओं को शासन स्तर से आहूत होने वाली वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में रखे जाएं ताकि उनका त्वरित समाधान संभव हो सके।
मा0 मुख्यमंत्री जी ने विकास एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा में स्पष्ट किया कि माह में एक बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर समस्याओं का समाधान ढूंढा जाए। उन्होंने कहा कि बहुत सारी समस्याएं संवादहीनता से पनपती हैं, जिसे आपसी सामंजस्य एवं संवाद से ही दूर किया जा सकता है। मा0 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि शहर में जलभराव प्रमुख समस्या है, उन्होंने इस समस्या का समाधान नगर निगम एवं विकास प्राधिकरण को संयुक्त रूप से निस्तारण करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने विकास प्राधिकरण को निर्देशित किया कि वह शहर में उपयुक्त स्थान पर कन्वेंशन सेंटर विकसित कर जनसामान्य को उसका लाभ दिलाएं। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के कार्य गुणवत्तापूर्ण एवं मॉडल के तौर पर होने चाहिए। मुख्यमंत्री जी ने शहर को प्रतिबंधित प्लास्टिक से मुक्त बनाते हुए आंगनबाड़ी केंद्रों को बाल वाटिका के तौर पर विकसित करने के भी निर्देश दिए। मा0 मुख्यमंत्री जी ने अधिकारियों को नवाचार के लिए भी प्रेरित किया। मुख्यमंत्री ने किसानों को विद्युत, खाद, बीज एवं पानी की उपलब्धता समय से सुनिश्चित कराने के भी निर्देश दिए। एक जनपद-एक उत्पाद योजना को बढ़ावा देने के लिए ओडीओपी को नई तकनीक और नई डिजाइन देने के साथ ही मार्केट डिमांड विकसित करने के भी निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि थाना एवं तहसील स्तर पर आयोजित होने वाले दिवसों को प्रभावी बनाते हुए भूमि संबंधी मामलों का प्राथमिकता के साथ निस्तारण किया जाए। उन्होंने भूमि संबंधी मामलों के निपटारे के लिए मिशन मोड पर कार्य करने की भी बात कही। कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान शहर व कस्बों में पुलिस फुट पैट्रोलिंग को बढ़ाए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि महिला सुरक्षा सर्वाेच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने मिशन शक्ति को प्रभावी ढंग से संचालित करने के भी निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि अपराधी को अपराधी की भांति ट्रीट करते हुए जनसामान्य को सुरक्षा प्रदान की जाए। किसी भी स्तर पर गुंडागर्दी बर्दाश्त न की जाएगी, यदि कोई भी कानून के साथ खिलवाड़ करता है तो उसके विरुद्ध कठोरतम कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाए।
मा0 मुख्यमंत्री जी ने निर्माणाधीन राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय की समीक्षा करते हुए विभिन्न कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त की। मुख्य अभियंता लोनिवि सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि आरमपीएसयू का अधिकतर कार्य पूरा हो चुका है। फसाड का नया कार्य ही अवशेष है। परिसर की भूमि समतलीकरण का कार्य भी लगभग समाप्ति पर है। मुख्यमंत्री जी ने अवशेष कार्य पूर्ण करने के साथ ही परिसर में पर्यावरण संरक्षण के दृष्टिकोण से वृहद वरक्षारोपण करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने वाइस चांसलर को निर्देशित किया कि भवन तैयार है, वह भवन का हैंडोवर लें। समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री जी को ’’शीला गौतम सेंटर आफ लर्निंग’’ के बारे में बताया गया जिस पर उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा 7 वर्षों में 10 विश्वविद्यालयों का निर्माण कराया गया है। राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय में सीएसआर फंड से शीला गौतम सेंटर ऑफ़ लर्निंग का कार्य वास्तविक रूप से सराहना के योग्य है। उन्होंने केंद्र के मेंटेनेंस के लिए कॉरपस फंड की व्यवस्था करने की भी बात करते हुए उचित स्थान पर पूर्व सांसद शीला गौतम की प्रतिमा स्थापित किए जाने के भी निर्देश दिए।
जिलाधिकारी विशाख जी0 ने डिफेंस कॉरिडोर के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कॉरिडोर जिले में दो फेज में स्वीकृत किया गया है। प्रथम फ़ेज़ में खैर क्षेत्र के अण्डला में 87.49 हेक्टेयर भूमि पर विकसित किया गया है, जिसकी परियोजना लागत 98.60 करोड़ है। प्रथम फेज में कुल 24 भू-खण्ड विकसित किए गए हैं जो 22 इकाईयों को आवंटित हैं। मै0 वेरीविन डिफेंस प्राइवेट लिमिटेड और मै0 एमिटेक इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड द्वारा उत्पादन कार्य आरंभ कर दिया है, शेष इकाइयों के भवन निर्माण कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि फेज-2 के तहत डिफेंस कॉरिडोर अलीगढ़ नोड तहसील कोल के जुलूपुर सिहोर और जसरथपुर में 87.888 हेक्टेयर निजी भूमि चिन्हित की गई है, जिसकी क्रय एवं अधिग्रहण प्रक्रिया प्रचलित है।
जिलाधिकारी विशाख जी0 ने बताया कि तहसील गभाना के ख्यामई में नवीन औद्योगिक स्थान को विकसित किया जा रहा है। जिसमें कुल 116 एकड़ ग्राम समाज की निःशुल्क भूमि प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई गई है। परियोजना की लागत 70 करोड़ है। परियोजना की प्रथम किस्त के रूप में 2 करोड़ 65 लाख की धनराशि कार्य दाई संस्था उत्तर प्रदेश राज्य लघु उद्योग निगम कानपुर को प्राप्त हो चुकी है निर्माण कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि निजी क्षेत्र के 10 से 50 एकड़ तक के औद्योगिक पार्क विकसित की जाने के उद््देश्य से प्रदेश के पहले प्लेज़ पार्क की स्थापना भांकरी खास में की गई है। इसमें विभिन्न आकार के 120 भूखंड विकसित होंगे। डीएम ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन फेस 2 में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन की दिशा में कार्य किया जा रहा है। इसके तहत मकान, दुकान, बैंक, औद्योगिक प्रतिष्ठानों से कूड़ा संग्रहण कर स्वच्छता शुल्क लिया जा रहा है। अभी यह कार्य 81 ग्राम पंचायत में किया जा रहा है, जिससे अब तक 21 लाख से अधिक का स्वच्छता शुल्क जमा कर ग्राम पंचायत में विभिन्न प्रकार से विकास कार्यों के लिए धनराशि का सदुपयोग किया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने विद्यालयों में ऑपरेशन कायाकल्प, कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में कराए जा रहे विकास कार्यों के बारे में भी जानकारी प्रदान की।
मंडलायुक्त चैत्रा वी. ने मुख्यमंत्री जी को बताया कि कमिश्नरी में सोलर सिटी योजना के अंतर्गत 29.53 लाख से 51 किलोवाट क्षमता की ऑन ग्रिड सोलर पावर प्लांट की स्थापना की गई है। प्लांट की उत्पादन क्षमता 200 यूनिट प्रतिदिन है। सोलर प्लांट से विद्युत बिल में 55 प्रतिशत की आर्थिक बचत हो रही है। इस हरित ऊर्जा के उपयोग से पर्यावरण प्रदूषण में भी कमी आएगी। उन्होंने बताया कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में पहल करते हुए कमिश्नरी में महिलाओं के लिए आगंतुक कक्ष के साथ भी अन्य सुविधाएं भी विकसित की गई हैं।
स्मार्ट सिटी परियोजना की समीक्षा के दौरान नगर आयुक्त विनोद कुमार ने बताया कि 06 कार्यों के अलावा अन्य सभी कार्य पूर्ण हो चुके हैं। बारहद्वारी में मल्टी लेवल कर पार्किंग की चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री जी ने नगर आयुक्त को निर्देशित किया कि मल्टी लेवल कर पार्किंग में कामर्शियल स्पेस भी विकसित किया जाए। इस दौरान मुख्यमंत्री जी ने नगर के ड्रेनेज सिस्टम को ठीक करने और खारे पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए ठोस कार्य योजना तैयार करने और स्व0 कल्याण सिंह के नाम पर फोर लेन सड़क बनाये जाने के भी निर्देश दिए।
अलीगढ़ विकास प्राधिकरण की समीक्षा के दौरान वीसी एडीए अपूर्वा दुबे ने बताया कि खैर रोड पर मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण एवं प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत 7 ग्रामों में 335 हैक्टेयर भूमि को ग्रेटर अलीगढ़ आवासीय एवं व्यावसायिक योजना हेतु चयनित किया गया है। उन्होंने बताया कि यह योजना मुख्यालय से 18 किलोमीटर और राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय एवं ट्रांसपोर्ट नगर से 01 किलोमीटर की परिधि में स्थित है। श्रीमती दुबे ने ट्रांसपोर्ट नगर योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 85.416 हेक्टेयर भूमि पर इस योजना को आरंभ किया गया और लगभग 12 हेक्टेयर भूमि की उपलब्धता लैंड पूलिंग स्कीम के माध्यम से की गई। ट्रांसपोर्ट नगर को दो चरणों में विकसित करते हुए 1743 भूखण्ड विकसित किए गए। हैं। अभी तक 215 करोड रुपए प्राधिकरण कोष में जमा कराए जा चुके हैं और इससे प्राधिकरण को लगभग 500 करोड़ की आय संभावित है।
कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान एसएसपी संजीव सुमन ने बताया कि जिले की कानून व्यवस्था सुधरी है। अपराधियों को सजा दिलाई जा रही है। हत्या, लूट, डकैती, महिला अपराध, बलात्कार की घटनाओं में पहले से काफी कमी आई है। सुगम यातायात के लिए थाना एवं पुलिस चौकी को सम्मिलित करते हुए कार्य किया जा रहा है। उन्होंने आगरा एवं सारसौल की तरफ से शहर में आने वाले हैवी ट्रैफिक से जनसामान्य को हो रही परेशानी के बारे में जानकारी देते हुए बाईपास बनाए जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि साइबर फ्रॉड पर पूरी तरह निगाह रखी जा रही है। जिले में साइबर फ्रॉड से जब्त संपत्ति को छुड़ाने के संबंध में स्थानीय स्तर पर विशेष पहल भी की गई है। झूठे मुकदमों को जागरूकता से वापस लिया जा रहा है। थानों पर रैन वाटर हारवेस्टिंग सिस्टम की स्थापना की जा रही है। सीसीटीवी की स्थापना कार्य में एक कदम आगे बढ़कर हर ग्राम के प्रवेश एवं निकासी द्वार पर सीसीटीवी स्थापना किए जाने पर विचार किया जा रहा है। जिले में 100 कंप्यूटर की स्थापना कर जिला प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना कर पुलिस को प्रशिक्षित किया जा रहा है। जिले में कानून व्यवस्था मजबूत है। जनप्रतिनिधियों का पूरा सहयोग मिल रहा है।
कानून एवं विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान मा0 मुख्यमंत्री जी ने सांसदगणों, विधायकगणों एमएलसी से भी अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं एवं समाधान के बारे में भी विचार विमर्श किया।
इस अवसर पर जिला प्रभारी एवं गन्ना विकास एवं चीनी मिलें मंत्री श्री लक्ष्मी नारायण चौधरी, कौशल विकास एवं व्यावसायिक शिक्षा मंत्री श्री कपिलदेव अग्रवाल
मा0 बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री(स्वतंत्र प्रभार) श्री संदीप सिंह, मा0 सांसद श्री सतीश कुमार गौतम, श्री अनूप वाल्मीकि, मा0 विधायक ठा0 जयवीर सिंह, श्री रवेंद्र पाल सिंह, श्री अनिल पाराशर, श्रीमती मुक्ता संजीव राजा, श्री राजकुमार सहयोगी, महापौर प्रशांत सिंघल, अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती विजय सिंह, एडीजी श्रीमती अनुपम कुलश्रेष्ठ, आयुक्त अलीगढ़ मण्डल श्रीमती चैत्रा वी., आईजी श्री शलभ माथुर, डीएम श्री विशाख जी0, एसएसपी संजीव सुमन, वीसी एडीए श्रीमती अपूर्वा दुबे, नगर आयुक्त विनोद कुमार, सीडीओ प्रखर सिंह, एडीएम मीनू राणा, पंकज कुमार, एडी हैल्थ डॉ0 मोहन झा, मुख्य अभियंता विद्युत सुबोध शर्मा, मुख्य अभियंता लोनिवि सौरव बैराठी, मुख्य अभियंता सिंचाई अवधेश कुमार, संयुक्त निदेशक उद्योग बीरेंद्र कुमार, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी सुन्दरेशा, अधीक्षण अभियंता ग्रामीण आर0के0 मिश्रा, अधीक्षण अभियंता ग्रामीण द्वितीय ए.के. वर्मा, अधीक्षण अभियंता नगर पी.ए. मोगा, अधीक्षण अभियंता लोनिवि संजय कुमार गौतम, अधीक्षण अभियंता ड्रेनेज सर्किल चंद्रभान यादव, जितेंद्र कुमार अग्रवाल अधीक्षण अभियंता सिंचाई कार्य मण्डल, पीडी एनएचएआई इंद्रेश कुमार, महाप्रबंधक सेतु निगम वेदप्रकाश, अधिशासी अभियंता लोनिवि योगेश कुमार, अधिशासी अभियंता लोनिवि संजीव पुष्कर, अधिशासी अभियंता अभिकल कुमार राठी, अधिशासी अभियंता नगरीय जल निगम जियाउल हक, अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण, जेसी इंडस्ट्रीज बीरेंद्र कुमार, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी नरेंद्र नारायण शुक्ल, डीपीआरओ धनजंय जायसवाल, ईडीएम मनोज राजपूत, एडी सूचना संदीप कुमार उपस्थित रहे।
--------