अलीगढ़ महानगर स्थित भव्य श्री वार्ष्णेय मंदिर में बुद्धवार को नंदोत्सव की धूम रही

Aligarh Media Desk
0


 नंद के आनंद भयो जय प्यारे लाल की 

 श्री वार्ष्णेय मंदिर में नंदोत्सव की धूम  


अलीगढ मीडिया डिजिटल, अलीगढ| बुद्धवार को सांयकाल में आयोजित कार्यक्रम के लिए श्री वार्ष्णेय मंदिर को नंदगांव का स्वरूप प्रदान किया गया। नंद बाबा के यहां कान्हा के जन्मदिन पर यशोदा मैया ने खूब उपहार लुटाए तो सखियों ने भी खूब बधाइयां दीं, गाकर समर्थकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। दिल्ली की प्रतिष्ठित केक कंपनी मिनिस्ट्री ऑफ केक्स ने 5251 ग्राम (सवा पांच किलो) का शुद्ध शाकाहारी एग्लेस मटकी केक कान्हा के हाथ कटवाया। 

 श्री वार्ष्णेय मंदिर के प्रवक्ता भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक के अनुसार नंद बाबा बने श्याम वार्ष्णेय ऑटोपार्ट्स और यशोदा बनी वार्ष्णेय वार्ष्णेय, कुमकुम गुप्ता और रोहिणी बनी क्षमा वार्ष्णेय ने मोतियों की माला और लोध लुटाए। तो वहीं अन्य मंदिरों के अलैहिस्सलाम गुप्ता स्क्रैपर्स ने भी इस खुशी में हाथी घोड़ा पालकी आदि उपहार लुटाए। राकेश वार्ष्णेय, ओमवती देवी, नरेश वार्ष्णेय, हरिओम वार्ष्णेय, यश वार्ष्णेय और रंग वार्ष्णेय ने सभी का स्वागत किया। 


इस मौके पर दिल्ली की प्रतिष्ठित केक कंपनी मिनिस्ट्री ऑफ केएक्स के डायरेक्टर सी ए करण गुप्ता ने 5251 ग्राम (सवा पांच किलो) का शुद्ध शाकाहारी एग्लेस मटकी केक नन्हें कान्हा के हाथों कटवाकर भक्तों को दिया। दर्शन वार्ष्णेय बने मित्र जी ने सभी भक्तों को दर्शन देकर मन मोहा। 


मंदिर महंत पंडित मनोज मिश्रा ने बधाई गीत प्रस्तुत किया। गिरधर वार्ष्णेय और सीमा ताफी, लक्ष्मी वार्ष्णेय, गोपाल वार्ष्णेय सासनी के बधाई गीत... कान्हा की सुन के मैं यशोदा मैया दे दो बधाइयां और नंद के आनंद भयो जय भगवान लाल की आदि बधाइयां श्री वार्ष्णेय मंदिर से देर रात तक गूंजायमान हो रहा है। 

इस पर श्री राधे श्याम गुप्ता ग्रोवर, एल डी वार्ष्णेय, धीरेंद्र गुप्ता फोटो, गुलाब चंद्र सुपारी वाले, भूषण भूषण वार्ष्णेय मॉडर्न, सी ए कर्ण गुप्ता अवसर मिनिस्ट्री ऑफ केक्स दिल्ली, अभिनव वार्ष्णेय, राम वार्ष्णेय ऑटो मित्र, वंदना वार्ष्णेय, कुमकुम गुप्ता, क्षमा वार्ष्णेय, ओमवती देवी, अलका गुप्ता पूजा, योग वार्ष्णेय बैंती, राकेश वार्ष्णेय, नरेश वार्ष्णेय, हरिओम वार्ष्णेय, अनिल सासनी, किशोर गणपत, राहुल स्क्रेप, अद्भुत सज्जू, यतीश वार्ष्णेय, मनोज वार्ष्णेय वार्ष्णेय, आकाशदीप वार्ष्णेय, गौरव गुप्ता ब्रास, मिलिंद वार्ष्णेय, गुलाबचंद सुपारी वाले, कृष्ण कुमार सीटू, गौरव एल्ड्रेप, संजीव बैभव, अमित शेखर राच्य, संतोष वार्ष्णेय रिचां वाले, सुनील श्रीमती, गिरधर गुप्ता, लक्ष्मी वार्ष्णेय, संगीतकार वार्ष्णेय भोला, मनोज लक्की, दुर्गेश वार्ष्णेय, प्रियाराम वार्ष्णेय, श्याम सरकोंडा, पूना सरकोंडा, ओपी गुप्ता, दारा राजीव वार्ष्णेय, डॉक्टर सुनील वार्ष्णेय, कमल गुप्ता बाबा, अंकित वार्ष्णेय, दीपांशु वार्ष्णेय, अज्ञेय मास्टर ध्वनि, तन्मय वार्ष्णेय, निखिल वार्ष्णेय, बिरजू लाइट, बंटी जायसवाल, श्याम जी कपड़े वाले, रबर गुप्ता, नीतू शर्मा, भव्य वार्ष्णेय, निखिल वार्ष्णेय, विकास वार्ष्णेय मित्र, आदि उपस्थित थे।




एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)