#प्रेम_की_नगरी #आगरा में किशोरी को अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म ||Aligarh Media Digital

Chanchal Varma
0

अलीगढ मीडिया डिजिटल, आगरा/अलीगढ| उत्तर प्रदेश के आगरा जनपद में किराना की दुकान से नमकीन खरीदने घर से निकली किशोरी को अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है| अलीगढ मीडिया डिजिटल को मिली जानकारी के मुताविक किशोरी को पहले शराब पिलाई गयी और फिर उसे जबरन ओटो में बैठकर सुनसान इलाके में ले जाया गया| फिर उसके साथ बारी बारी से दुराचार किया गया| घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी किशोरी को रास्ते में छोड़कर फरार हो गए| किशोरी ने परिजनों को दी जानकारी के बाद पुलिस थाने में मुक़दमा दर्ज कराया गया है| घटना एतमालद्दोला थाना इलाके की बताई जा रही है| 

 परिजनों की तहरीर के आधार पर आगरा पुलिस ने पीयूष गोयल, दिनेश जाटव और अशोक जाटव के खिलाफ बीएनएस की धरा ७०(२),और लैंगिक अपराधों से बालको का संरक्षण अधिनियम की धारा ४(२) के तहत नामजद करते हुए जाँच शुरू कर दी है| 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)