मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अलीगढ आगमन 28 अगस्त को ..ये रहेगा मिनट2मिनट कार्यक्रम ..LIVE

Aligarh Media Desk

 


अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़ : प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ 28 अगस्त को अलीगढ़ पधार रहे हैं। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार मा0 मुख्यमंत्री जी 11ः55 बजे तहसील खैर के सोमना रोड स्थित गुरूकुल पब्लिक स्कूल पहुॅचेंगे। मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा दोपहर 12 से 01 बजे तक रोजगार मेले का शुभारम्भ, टैबलेट वितरण एवं जनसभा को सम्बोधित किया जाएगा। 


मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा अपरान्ह 01 बजे से 1ः30 बजे तक मा0 जनप्रतिनिधियों के साथ एवं 01ः30 बजे से 02ः00 बजे तक अधिकारियों के साथ बैठक करने के उपरान्त 02ः40 बजे ग्राम उदयगढ़ी स्थित हैलीपैड से राजकीय हैलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान किया जाएगा।