अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ| अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के विज्ञान संकाय द्वारा राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस, 2024 के उपलक्ष्य में आयोजित मॉडल प्रतियोगिता में रसायन विज्ञान विभाग की उमराह अरशद विश्वविद्यालय श्रेणी में विजेता घोषित किया गया। जबकि सैयद तमीम अली (भूविज्ञान विभाग) को प्रथम रनर-अप तथा स्नेहा सारस्वत, हिफ्जा खान, फरदीन खान और माधव सारस्वत (सभी भूविज्ञान विभाग से) की टीम को द्वितीय रनर-अप घोषित किया गया।
विद्यालय श्रेणी के अंतर्गत आफरीन फातिमा, फायजा खालिद, इफ्फत जहीर और इफरा अशरफ (अल-बरकात पब्लिक स्कूल) के मॉडल को विजेता घोषित किया गया, जबकि राईना खान और रुकैया (अलीगढ़ पब्लिक स्कूल) के मॉडल को प्रथम रनर-अप और रागिब सोहराब और अमान शहजाद (एसटीएस स्कूल) के मॉडल को द्वितीय रनर-अप घोषित किया गया।
विक्रांत चैधरी, प्रशांत उपाध्याय, लव गौतम और प्रभास अत्री (एएमयू एबीके हाई स्कूल ब्वॉयज) तथा मोहम्मद शुजा और अब्दुल्ला जावेद (एसटीएस स्कूल) के मॉडलों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। प्रतियोगिता में 85 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और उपग्रहों एवं विभिन्न अंतरिक्ष मिशनों सहित अन्य ग्रहों पर जीवन की संभावना पर आधारित विज्ञान से सम्बंधित कई मॉडल बनाये। विज्ञान संकाय के डीन प्रो. सरताज तबस्सुम और भौतिकी विभाग के अध्यक्ष प्रो. अनिसुल ऐन उस्मानी ने छात्रों को उनके प्रयासों के लिए बधाई दी।
भूविज्ञान विभाग में आयोजित इसी प्रकार की प्रतियोगिता में हिफ्जा खान (एमएससी), स्नेहा सारस्वत (एमएससी), फरदीन खान (बीएससी) और माधव सारस्वत (बीएससी) की टीम के मॉडलों ने पहला और दूसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि मरियम शाहिद (एमएससी), लायबा फारूकी (एमएससी) और वसीम (बीएससी) की टीम के मॉडलों ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
भूविज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रो. कुंवर फराहिम खान ने प्रतिभागी टीमों के काम की सराहना की और उनसे ऐसे वैज्ञानिक आयोजनों में भाग लेते रहने का आग्रह किया।
-पैरा मेडिकल कालिज में नए विद्यार्थियों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित
अलीगढ़ मीडिया डिजिटल,अलीगढ| अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के पैरामेडिकल कॉलेज द्वारा नव-प्रवेशित प्रथम सेमेस्टर छात्र-छात्राओं के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया, ताकि उन्हें कॉलेज के माहौल से परिचित कराया जा सके।
मुख्य अतिथि, चिकित्सा संकाय की डीन प्रो. वीना माहेश्वरी ने विद्यार्थियों के लिए आचार संहिता का पालन करने और विश्वविद्यालय के नियमों और परंपराओं का पालन करके परिसर में अनुशासन बनाए रखने के महत्व पर जोर दिया। कॉलेज के प्राचार्य प्रो. काजी एहसान अली ने विद्यार्थियों का स्वागत किया और उनसे कक्षाओं के शेड्यूल का पूरी ईमानदारी और समय की पाबंदी के साथ पालन करने और अपना अधिकतम समय पढ़ाई को समर्पित करने का आग्रह किया।
डॉ. मोहम्मद आमिर ने शिक्षकों का परिचय दिया और कॉलेज द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों का विवरण प्रस्तुत किया। उन्होंने विदेश में नौकरी और उच्च अध्ययन के अवसरों पर भी प्रकाश डाला। डॉ. निदा नवाज ने कार्यक्रम का संचालन किया, जबकि डॉ. मोहम्मद अरफात ने धन्यवाद ज्ञापित किया।